वन्यजीव

वन्यजीवों के साथ प्रेम व सौहार्द के साथ रहना

क्या आप जानते है की जितना हम जानवरों से डरते है वास्तव में जानवर उस से कहीं ज्यादा हमसे डरते हैं। यह सच है! उनके मुक़ाबले हम उनको अधिक पीड़ा एवं परेशानी पहुंचाते हैं। इंसान उनके क्षेत्रों में दखलंदाज़ी करता है, उनके घर बर्बाद करता है व उनके बच्चों को उनके परिवार से जुदा करता है। जैसे आप चाहते हो की कोई आपको नुकसान या पीड़ा न पहुंचाए वैसे ही जानवर भी यही चाहते हैं की उनको बिना पीड़ा दिये सुकून से जीने दिया जाए।

कभी-कभी, जानवर भोजन व सुरक्षा की तलाश में गलती से हमारे घरों या बगीचों में प्रवेश कर जाते हैं। उनको हमारी मदद की जरूरत होती है। शायद आपको लगता होगा की यह कठिन है किन्तु जानवरों को वापिस उनकी दुनिया में छोड़ देना बहुत आसान है। आप नीचे दिये गए सरल सुझावों का पालन करें:

  • आप कभी भी प्लास्टिक की थैलियों, बोतलों और महज़ एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करें बल्कि उनकी बजाए पुनः इस्तेमाल हो सकने वाली बोतलें तथा जूट के ठेले का इस्तेमाल करें। गाय, कछुवे, व्हेल तथा अन्य जानवर कचरे तथा समुद्र में भोजन की तलाश के दौरान प्लास्टिक की थैलियों व बोतलों में फसे खाने को प्राप्त करने की कोशिश में या तो प्लास्टिक की थैलियाँ निगल जाते है या फिर उसमे फस जाते हैं। कृपया जब भी संभव हो सके प्लास्टिक, कागज, धातु व शीशे को रिसाईकल करवाए व उनमे कूड़ा न फेंके।
  • यदि कोई पक्षी आपके घर के अंदर फंस गया है, तो घर के अंदर की सभी लाइट बंद कर दें, सभी पर्दे या रोशनी आने वाले स्रोत धक दें और बाहर निकलने का दरवाजा खोल दें। पक्षी बाहर प्रकाश की तरफ उड़ जाएंगे। यदि पक्षी नहीं उड़ता तो अंधेरा होने तक प्रतीक्षा करें, फिर एक दरवाजा खोलें, बाहर की रोशनी चालू करें और घर के अंदर की सभी रोशनी बंद कर दें। ऐसा करने से पक्षी को प्रकाश की ओर उड़ जाना चाहिए। इसमे थोड़ा समय लगता है लेकिन यह तकनीक कम करती है।
  • यदि कोई चमगादड़ आपके घर के अंदर आ जाता है तो शांत रहें व घर के बच्चों एवं अन्य पालतू पशुओं को चुपचाप कमरे से बाहर निकालें, घर कोई एक मंद सी लाइट के अलावा सभी मुख्य लाइट बंद कर दें तथा दरवाजे और खिड़कियां खोलकर चमगादड़ के बाहर निकलने का रास्ता बना दें। दो लोग एक बड़ी शीट या चादर की सहायता से बाहर जाने वाले मार्ग को पतला संकीर्ण बना दे ताकि चमगादड़ उस पतले रास्ते के द्वारा सीधा बाहर की ओर उड़ान भर सके।
  • दूसरे विकल्प के रूप में आप एक बड़े मुंह वाला जार चमगादड़ के उपर दाल दें वा धीरे से उस जार का मुंह किसी शीट से ढ़क दें और फिर बाहर जाकर शीट हटा ले, चमगादड़ उद जाएगा। जब बाहर निकले तो पहले अपने घर के दरवाजे खिड़कियाँ ठीक से बंद कर लें ताकि गलती से वो जीव दुबारा फिर अंदर न आ जाए। चमगादड़ को संभालने से संबन्धित आपात स्थिति हेतु हैंडलर को हमेशा मोटे दस्ताने पहनने चाहिए और जानवर को धीरे से पकड़ने के लिए तौलिये जैसे किसी मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। चमगादड़ बेहद नाजुक होते हैं, उन्हें चोट न पहुंचे इसके लिए अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए।
  • बंदरों के घर यानि जंगलो पर तेज़ी से अतिक्रमण किया जा रहा है इसलिए यह बंदर अक्सर भोजन की तलाश में शहरों में आ जाते हैं। आप खुले में कचरा फेंकने की बजाए बंद कंटेनर में डालकर व जार को खुला न फेंककर ढक्कन से बंद करके, अपनी खिड़कियों के आगे ग्रिल व जाली लगाकर या बंद करके बंदरों को कचरा मिलने के अवसर समाप्त करके उनको जंगल वापिस लौटने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
  • बंदरों की तरह, तेंदुए और अन्य बड़े जानवर भी जंगल की कमी से जूझ रहे हैं। यदि आप अपने आसपास किसी तेंदुए या उसकी प्रजाति के किसी अन्य जानवर को देखें तो घबराए नहीं व ना ही स्वयं उससे निपटने की तैयारी करें, आप घर के अंदर जाएँ दरवाजे खिड़कियाँ बंद करें तथा तत्काल राज्य वन विभाग को इसकी सूचना दें।
  • जार या डब्बों को फेंकने से पहले उनके ढक्कन को कसकर बंद कर दें, जानवर कंटेनर में अपना सिर न फ़सा लें इसलिए कंटेनर का ऊपरी हिस्सा काटकर उसका मुंह चौड़ा कर दें व कटे हुए हिस्से के नुकीले भाग को अंदर की तरफ मोड़ दें ताकि वो उनके साथ घिस कर चोटिल न हो जाएँ। कंटेनर की पेंदी वाली तरफ को पूरी तरफ से खोल दें ताकि आरपार खुला होने से जानवर बाहर निकल सकें ।
  • चूहों एवं छुछुंदरों से बचाव के लिए अपने घर के बाहर के छेद एवं दरारों को पूरी तरह से सील कर दें व सभी खाद्य पदार्थों को कांच, धातु, या सिरेमिक कंटेनरों में भरकर ही रखें। यदि आपको लगता है कि कोई चूहा आपके घर में घुस आता है तो आप रुईं को पुदीने के तेल में भिगोकर उसकी छोटी छोटी गोलियां बना कर रख लें व जिस जिस रास्ते से चूहे आते है वहाँ रगड़ दें। चूहों को पिपरमिंट की गंध पसंद नहीं आती और वो उस जगह पर नहीं जाना पसंद करते। यदि आपको चूहे को पकड़ना है तो कृपया उसको किसी मारने वाले उपकरण की बजाय मानवीय तरीके से पकड़कर घर से दूर छोड़ दें। पकड़ने के के बाद अक्सर जांच करें ताकि जीव को भूख एवं प्यास की परेशानी न हो। यदि आप किसी प्रकार के जाल का इस्तेमाल करते हैं तो कृपया हवादार छेद वाला जाल ही इस्तेमाल करें।
  • चिड़ियों के छोटे बच्चे जो अक्सर जमीन पर घूमते पाये जाते है आमतौर पर उन बच्चों की माताएँ भी उनके आसपास ही होती हैं। आप उनके घोंसले या उनकी माता पर नजर बनाए रखें। यदि कोई बच्चा गलती से इधर उधर निकाल जाता है जहां उसको नुकसान हो सकता है या वो किसी दुर्घटना का शिकार बन सकता है तो धीरे से एक तौलिया की सहायता से उसको पकड़ ले आसपास किसी हरी घास या फिर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दें। आप किसी छोटे से गत्ते के डब्बे में मुलायम बिस्तर बनाकर या फिर किसी पेड़ की पत्तियाँ बिछाकर भी उस पक्षी के लिए “घोंसला” बना सकते हैं व उस पक्षी के माता पिता के लौटने तक उसकी देखभाल कर सकते हैं। इंसान के द्वारा बच्चे की देखभाल किए जाने पर उस पक्षी के माता-पिता उस बच्चे को अस्वीकार नहीं करेंगे। यदि आपकी यह तरकीब काम नहीं आती और उस पक्षी को मदद की ज़रूरत हो तो आप PETA इंडिया पर जाकर हमें सूचित करें या फिर किसी स्थानीय पशु संरक्षण समूह से संपर्क करें।

जीव जंतुओं की सुरक्षा हेतु बताए गए इन सरल व आसान सुझावों को अपने परिवार व दोस्तों के साथ सांझा करें ताकि सब लोग इन वन्य जीवों के साथ प्रेम एवं सौहार्द के साथ रह सकें।



Take Action for Animals!

Take Action Now