कोच्चि के पहले मंदिर ने अभिनेत्री प्रियामणि और PETA इंडिया द्वारा उपहार में दिए गए विशालकाए यांत्रिक हाथी महादेवन के साथ ‘नादयिरुथल’ मनाया

Posted on by Erika Goyal

अभिनेत्री प्रियामणि और पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने कोच्चि के थ्रिककायिल महादेव मंदिर को एक वविशालकाए यांत्रिक हाथी, महादेवन भेंटसवरूप दिया है, जो कि मंदिर के कभी भी सजीव हाथी को नया रखने और न किराये पर लेने के निर्णय को मान्यता देता है। महादेवन का उपयोग मंदिर में समारोहों को सुरक्षित और क्रूरता-मुक्त तरीके से आयोजित करने के लिए किया जाएगा, जिससे असली हाथियों को जंगल में अपने परिवारों के साथ रहने में मदद मिलेगी। आज मंदिर में एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसके बाद मास्टर वेदार्थ रमन और उनके बैंड द्वारा चेंदा मेलम प्रदर्शन और वेणु मरार और उनके बैंड द्वारा पंचवद्यम प्रस्तुत किया गया।

प्रियामणि कहती हैं, “प्रौद्योगिकी में प्रगति का मतलब है कि हम अपनी समृद्ध सांस्कृतिक प्रथाओं और विरासत को बनाए रख सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि पशुओं को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। भक्तों को सुरक्षित और पशु-अनुकूल तरीके से शुभ समारोहों में भाग लेने का अवसर प्रदान करने के लिए PETA इंडिया के साथ मिलकर इस यांत्रिक हाथी को मंदिर को भेंट करते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है।”

त्रिक्कयिल महादेव मंदिर के मालिक थेक्किनियेदथ वल्लभन नंबूथिरी कहते हैं, “भगवान द्वारा बनाए गए उन सभी पशु, जो अपने परिवारों के साथ इंसानों की तरह स्वतंत्र और सुरक्षित रहना चाहते हैं, के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए हम यांत्रिक हाथी महादेवन का उपयोग करके बहुत प्रसन्न हैं”

कैद में हाथी अवैध दुर्व्यवहार और शोषण सहते हैं

केरल सहित देश में अनेकों जगह हाथियों को अवैध रूप से कैद करके रखा जा रहा है या बिना अनुमति के किसी दूसरे राज्य में ले जाया जाता है। क्योंकि हाथी जंगली पशु हैं जो स्वेच्छा से मानव आदेशों का पालन नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें सवारी, समारोहों, करतबों या फिर अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल के लिए उन्हें गंभीर दंड, पिटाई और धातु लगे नुकीले हथियारों के द्वारा प्रशिक्षित और नियंत्रित किया जाता है। कई हाथियों को पैरों की अत्यधिक दर्दनाक बीमारियाँ होती हैं और कंक्रीट में घंटों तक जंजीर से बंधे रहने के कारण पैर में घाव हो जाते हैं, और अधिकांश को पर्याप्त भोजन, पानी या पशु चिकित्सा देखभाल नहीं मिलती है, प्राकृतिक जीवन की तो बात ही छोड़ दें।

कैद में रखने के परिणामस्वरूप हाथियों का असामान्य व्यवहार घातक परिणाम देता है

कैद की हताशा के कारण कई हाथियों में असामान्य व्यवहार विकसित होने और प्रदर्शित होने लगता है। निराश हाथी अक्सर हमलावर हो जाते हैं और मुक्त होने की कोशिश करते हैं, अनियंत्रित होकर मनुष्यों, अन्य पशुओं या फिर संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। हेरिटेज एनिमल टास्क फोर्स द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, बंधक हाथियों ने 15 साल की अवधि में केरल में 526 लोगों की जान ले ली। थेचिक्कोट्टुकावु रामचंद्रन नामक हाथी जो लगभग 40 वर्षों से कैद में है और केरल के त्योहार सर्किट में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों में से एक है, ने कथित तौर पर 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जिसमे – छह महावत, चार महिलाएं और तीन हाथी शामिल हैं।

PETA इंडिया हाथियों का उपयोग करने वाले सभी स्थानों और कार्यक्रमों को वास्तविक हाथियों की बजाय रोबाटिक हाथियों या अन्य विलकपों को इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करता है। PETA इंडिया पहले से ही कैद में रह रहे हाथियों को अभयारण्यों में भेजने की वकालत करता है, जहां वे जंजीरों से मुक्त होकर अन्य हाथियों की संगत में रह सकते हैं और वर्षों के अलगाव, कैद और दुर्व्यवहार के मनोवैज्ञानिक आघात और शारीरिक काष्ठ से निजात पा सकते हैं।

प्रदर्शनों और आयोजनों में सजीव हाथियों के इस्तेमाल को समाप्त करने में मदद करें