वस्त्रों के लिए पशुओं का इस्तेमाल

200-rohitdesign

हमारे वस्त्र बनाने लिए जिन पशुओं की खाल का इस्तेमाल किया जाता है वो पशु आजीवन दर्द एवं डरी सहमी जिंदगी जीते हैं। इन्सानों हेतु पशुओं की खाल से बने पर्स, सिल्क की साड़ियाँ, ऊनी कोट, फ़र वाली टोपी, चमड़े के जूते, जानवरों व सरीसृप की खाल से बने कपड़े एवं अन्य उत्पादों को बनाने के लिए जानवरों को बिजली के करंट लगाए जाते हैं, जहर दिया जाता है, गला घोंटकर, दम घोटकर, गर्म पानी में उबालकर व जिंदा रहते उनके शरीर से खाल उतारने जैसी यातनाएं दी जाती हैं।

चमड़े के जूते, कपड़े व अन्य समान का इस्तेमाल करने का मतलब यह है की आप पशुओं पर होने वाली क्रूरता का समर्थन करते हो।



Take Action for Animals!

Take Action Now