क्या आप किसी आपदा का सामना करने के लिए तैयार हैं?

खराब मौसम के दौरान जानवरों को बचाने के लिए अभी योजनाएं बनाएं

बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कहर से चिंतित पशु अभिभावक जानना चाहते हैं कि अपने पशु दोस्तों की रक्षा कैसे करें.

खराब मौसम में आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए आप कई प्रभावी कदम उठा सकते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जगह खाली करने से पहले ही जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था कर लेनी चाहिए. किसी भी आपात स्थिति के दौरान, घर खाली करने वालों को कभी भी यह नहीं समझना चाहिए कि वे तुरंत घर लोट आएंगे, भले ही अधिकारी ऐसा कह रहे हों.

अभी कुछ समय निकालकर निम्नलिखित तैयारियां कर लें ताकि आप किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हो पाएं.

आपदा से निपटने की तैयारियों की जांचसूची

जानवरों को बंधे हुए और लावारिस न छोड़ें. बाढ़ के दौरान, यदि कोई जानवरों की मदद करने के लिए नहीं होता, तो जो जानवर बंधे होते हैं, वे आसानी से डूब सकते हैं या भूखे मर सकते हैं.

यदि संभव हो तो, जानवरों को घर पर न छोड़ें. जब आप घर से दूर होंगे तो यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि घर पर क्या घटित होगा, और क्या पता आप कई दिनों या हफ्तों तक भी वापिस लौट न पाएं. घर पर छूट गए पशु कुपोषित या निर्जलित हो सकते हैं या दीवार ढहने से कुचले जा सकते हैं. वे डूब सकते हैं या बचने के लिए डरकर भाग/भटक सकते हैं.

सभी जानवरों के गले में पट्टे जैसा कुछ हो, जिस पर उनकी किसी प्रकार की पहचान छपी होनी चाहिए. यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास पहचान के उद्देश्यों के लिए आपके पशु की एक वर्तमान तस्वीर है, जैसे आपके पास अपने बच्चे की तस्वीर होती है.

अगर आप घर पर नहीं हैं और मौसम खराब हो जाए या आग लग जाए, ऐसी स्थिति से बचने के लिए पहले ही अपने सामने के दरवाजे के पास एक आपातकालीन खिड़की पर स्टिकर चिपका दें. इस स्टिकर से बचावकर्ताओं को यह पता लग जाएगा कि आपके घर में ऐसे जानवर हैं जिन्हें मदद की ज़रूरत है. स्टिकर पर इस बात को भी चिन्हित कर दें कि आपके घर में कितने जानवर हैं और वे कहां हो सकते हैं.

आसानी से दिख जाने वाली जगह पर एक पशु आपातकालीन किट रखी हो. किट में एक साज़ (हार्नेस) और पट्टा, एक कैरियर, बोतलबंद पानी, सूखा भोजन और पानी के कटोरे होने चाहिए. यदि आपके पास एक बिल्ली है, जिसके कुछ बच्चे हैं, तो एक छोटी सी टोकरी भी होनी चाहिए. यदि आप अपने पशुओं को जल्दी बचाना चाहते हैं या आपको सड़क पर कोई जरूरतमंद जानवर दिखाई पड़ता है तो किट बहुत उपयोगी साबित होगी. जानवरों को सुरक्षित जगह ले जाते वक्त उन्हें शांत रखने के लिए आपको वाहन को कैरियर करने के लिए कंबल की भी आवश्यकता हो सकती है.

आपात स्थिति के दौरान होटल अक्सर अपनी “कोई पालतू जानवर नहीं” जैसी नीतियों का हवाला दे सकते हैं, इसलिए आपको उन होटलों की एक सूची रखनी चाहिए जो हमेशा जानवरों का भी स्वागत करते हैं. आपातकालीन नंबर की सूची में अपने लोकल एनिमल शेल्टर का फोन नंबर भी शामिल करें, किसी आपदा के दौरान शेल्टर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सकता है.

यदि आप तुरंत अपने घर वापस नहीं लोट सकते हैं, तो आपको अपने पशु को एनिमल होस्टल में रखने की जरूरत पड़ सकती है. अधिकांश कुत्तों के बोर्डिंग होस्टलों, पशु चिकित्सकों और एनिमल शेल्टरों को आपको यह सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा रिकॉर्ड दिखाने की आवश्यकता होगी कि हाल ही में रेबीज का टीकाकरण हुआ है, इसलिए अपने आपातकालीन किट के साथ इन रिकॉर्ड की प्रतियां रखें.

जानवरों को घर पर छोड़ना पड़े तो क्या करना चाहिए

जानवरों को कभी भी खुला न छोड़ें करें, और यह न मानें कि वे अपने आप सबकुछ कर सकते हैं. पालतू जानवर कई चीजों के लिए लोगों के भरोसे पर निर्भर होते हैं और खासकर खराब मौसम में तो बाहर लगभग असहाय हो जाते हैं. जानवरों को बाहर न बाँधें और ना ही उन्हें किसी वाहन में अकेला छोड़ें. उन्हें अपने घर के अंदर एक सुरक्षित क्षेत्र में रखें.

कम से कम 10 दिनों के पानी का बंदोबस्त करें. अपने सभी कटोरे, पैन और कंटेनरों को पानी से भरें और उन्हें फर्श पर रख दें. पीने के लिए सिर्फ एक कंटेनर न रखें, वह गिर भी सकता है. हो सके तो सिंक भी भर दें. यदि आपकी शौचालय की सीट रासायनिक कीटाणुनाशक से मुक्त है, तो जानवरों के लिए पानी के एक और स्रोत के रूप में शौचालय की सीट को भी पानी से भर दें, लेकिन यह पीने के पानी का एकमात्र स्रोत न हो.

खाने के लिए सूखे भोजन की कम से कम 10 दिनों व्यवस्था करें. डिब्बाबंद खाना जल्दी खराब हो जाएगा.

यदि आप अपने घर पर नहीं पहुंच सकते हैं, तो जानवरों पर देखभाल करने के लिए एक विश्वसनीय पड़ोसी या मित्र से संपर्क करें और अगर जरूरत पड़े तो उन्हें बाहर निकाल दें. अपने जानवरों की देखभाल करने के लिए जरूरी बातें बता दें.

अधिक जानकारी के लिए, कृपया PETA-यूएस की आपदा प्रबंधन वेबसाइट HelpingAnimals.com पर विजिट करें.

वन्यजीवों की मदद करना

खतरनाक तूफानों के दौरान जंगली जानवरों को भी मदद की आवश्यकता हो सकती है. उष्णकटिबंधीय तूफानों से उत्पन्न होने वाली तेज हवाएं और हलचल अक्सर युवा गिलहरियों और पक्षियों के बच्चों को उनके घोंसले समेत उड़ाकर गिरा देते हैं. अत्यधिक वर्षा से आने वाली बाढ़ भी छोटे स्तनधारियों को उनके भूमिगत घरों से निकलने के लिए मजबूर कर सकती है.

भीषण मौसम के बाद, अपने घरों से विस्थापित हुए जानवरों को मलबे में और आस-पास के गड्डों और नदियों के किनारे ध्यान से खोजना सुनिश्चित करें. इन जानवरों को तुरंत मदद की ज़रूरत हो सकती है. क्षेत्र के पशु चिकित्सकों और वन्यजीव पुनर्वासकर्ताओं की संपर्क सूची संभाल कर रखें.



Urgent Alerts

PETA India’s Victories for Animals

View Now