PETA इंडिया की ओर से सोनाक्षी सिन्हा को वर्ष 2022 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया

Posted on by Erika Goyal

PETA इंडिया की ओर से सोनाक्षी सिन्हा को वर्ष 2022 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार फ़ैशन के लिए मारे जाने वाले पशुओं के हक़ में आवाज़ उठाने और अपने प्रशंसकों को कुत्ते एवं बिल्लियों की मदद करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है।

इस वर्ष, सोनाक्षी सिन्हा ने PETA इंडिया के साथ मिलकर “चमड़े” के खिलाफ़ एक अभियान में भाग लिया जिसमें वह “खून से सने” बैग के साथ नज़र आई और उन्होंने हर वर्ष चमड़े के लिए मौत के घाट उतारे जाने वाली 1.4 बिलियन से अधिक गायों, कुत्तों, बिल्लियों, भेड़-बकरियों और लाखों अन्य जानवरों की पीड़ा के संबंध में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने हमेशा जनता को पशु एवं पर्यावरण हितैसी वीगन चमड़ा अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया जिसका निर्माण अनानास के पत्तों, फलों के कचरे और मशरूम से किया जाता है। सोनाक्षी सिन्हा द्वारा पशु संरक्षण कानूनों को मज़बूत करने के लिए भी आवाज़ उठाई गयी और अंतर्राष्ट्रीय बेघर पशु दिवस पर देसी कुत्तों के अधिकारों के हित में प्रो अडोप्शन अभियान में भाग लिया गया। इस दयालु अभिनेत्री ने जयपुर में सवारी के लिए शोषित किए जाने वाले हाथियों को बचाने के लिए एक पत्र भी लिखा था।

PETA इंडिया के पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड के पिछले प्राप्तकर्ताओं की सूची में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश KS पणिक्कर राधाकृष्णन, क्रिकेटर विराट कोहली, कॉमेडियन कपिल शर्मा; और अभिनेता आलिया भट्ट, जॉन अब्राहम, अनुष्का शर्मा, सनी लियोन, R माधवन, जैकलीन फर्नांडीज, हेमा मालिनी और सोनम कपूर आहूजा जैसे नाम शामिल हैं।

ज़रूरतमन्द पशुओं की सहायता कैसे करें

वीगन उत्पादों की ख़रीदारी करें