शाकाहारी विराट कोहली बनें PETA इंडिया के “पर्सन ऑफ द ईयर-2019”

Posted on by Krithika Pradeep

जानवरों के लिए हमेशा एक बेहतरीन पारी खेलने के लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान और शाकाहारी विराट कोहली को वर्ष 2019 के लिए पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया का “पर्सन ऑफ द ईयर” चुना गया है।

Virat Kohli PETA India person of the year 2019

पशु कल्याण की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों में विराट कोहली ने PETA इंडिया की ओर से राजस्थान सरकार को एक पत्र भेजकर “मालती” (एक मादा हाथी) की रिहाई के लिए अनुरोध किया था। मालती को आमेर किले में सवारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है व उसकी कथित तौर पर आठ पुरुषों द्वारा हिंसक रूप से पिटाई की गयी थी। विराट कोहली ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 में बदलाव करने की अपील भी की है ताकि जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ मजबूत दंड का प्रावधान होने से जानवरों के प्रति हिंसा को रोकने में मदद मिलेगी। विराट कोहली ने बेंगलुरु में एक पशु आश्रय केंद्र के 15 घायल एवं उपेक्षित कुत्तों की देखभाल की ज़िम्मेदारी लेकर अपने प्रशसकों को किसी ब्रीडर या पशु केंद्र से पशु को खरीदने की बजाय हमेशा बेघर कुत्तों को ही गोद लेने का संदेश दिया।

विराट कोहली पशुओं से प्रेम करते हैं और किसी भी तरह से जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता का विरोध करने में संकोच नहीं करते। PETA इंडिया हर किसी को प्रोत्साहित करता है की वो विराट की तरह हमेशा जरूरतमंद जानवरों की सहायता करे

PETA इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड अपने नाम करने वालो में डॉ. शशि थरूर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस KS पणिक्कर राधाकृष्णन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, सनी लियोनि, सोनम कपूर, कपिल शर्मा, हेमा मालिनी, आर माधवन और जैकलीन फर्नांडीज शामिल हैं।

हमारी वीगन स्टार्टर किट का ऑर्डर करें