जॉन अब्राहम, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी और सनी लियॉन ने PETA इंडिया की 20वीं वर्षगांठ में शिरकत की
PETA इंडिया ने भारत में जानवरों के कल्याण हेतु कार्य करने के दो दशक पूर्ण किए है और इस लंबे व सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में 06 मार्च,2021 को एक “वर्चुअल इवेंट” का आयोजन किया जिसमें जॉन अब्राहम, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी और सनी लियॉन जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया और PETA इंडिया के साथ मिलकर जानवरों के हित में कार्य करने, अनगिनत जानवरों की जान बचाने, जानवरों के हक़ में क़ानूनी लड़ाइयाँ लड़ने और पशु-संरक्षण हेतु कई अन्य सफ़ल प्रयास करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया।
PETA इंडिया ने मुंबई में लगभग सौ जानवरों की जान बचाने हेतु अदिति परमेश्वरण नामक पशु-संरक्षणकर्ता को Outstanding Service to Animals Award से पुरस्कृत किया। EVO Foods को फलियों से अंडा बनाने वाली उनकी शानदार और प्रगीतशील पहल हेतु Best Innovation in Food Award से नवाज़ा गया। Vegan Textile and Innovation को पर्यावरण एवं जानवर- हितैषी सामग्री से वीगन सिल्क बनाने हेतु Best Innovation in Textiles पुरस्कार भेंट किया गया।
प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ख़ास वीडियो में कहा, “पूरे PETA इंडिया समूह को 20वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं लंबे समय से PETA समूह द्वारा जानवरों के हित में किए गए विभिन्न प्रयासों का समर्थन करती आई हूँ फिर वह चाहे जानवरों का इस्तेमाल करने वाले क्रूर सर्कसों के बहिष्कार का मुद्दा हो या सरकार एवं अधिकारियों से बैलों के प्रदर्शन पर रोक लगाने हेतु अनुरोध करने का।“
इस विशेष उत्सव में बहुत-सी अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने भी वर्चुयल रूप से भाग लिया जैसे वर्ष 2020 के “PETA इंडिया पर्सन ऑफ द ईयर” रहे जॉन अब्राहम, “Leather Is a Rip-Off;” जैसे PETA इंडिया के कई महत्वपूर्ण विज्ञापन अभियानों का भाग रहने वाली सनी लियॉन और कोहलापुर से “सुंदर” नामक शोषित हाथी की रिहाई हेतु PETA इंडिया की सहायता करने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित।
It’s safe to say that PETA India has made a real difference when it comes to animal rights, and I am proud to say that I support its cause. Congratulations on 20 years of ground-breaking work, PETA India! @PetaIndia #PetaIndiaTurns20 pic.twitter.com/SSzGCoWLPA
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) January 12, 2020
“With so many wonderful vegan shoes, bags, and jackets to choose from, there’s no reason to choose to hurt the environment and take a life by wearing an animal’s skin.” – @SunnyLeone pic.twitter.com/fW16TyY5RC
— PETA India (@PetaIndia) February 15, 2020
हाल ही में, जॉन अब्राहम ने Quikr नामक ऑनलाइन बिक्री प्लैटफ़ार्म पर जिंदा जानवरों के उद्योग को समाप्त कराने में PETA इंडिया की मदद की थी। इस विशेष उत्सव के लिए बनाए गए वीडियो में जॉन अब्राहम ने कहा, “मैं PETA इंडिया को बधाई देता हूँ कि इस समूह ने Quikr पर जिंदा जानवरों का ऑनलाइन उद्योग बंद कराने के लिए सफ़ल अभियान चलाया। Quikr को भी बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई और मैं आशा करता हूँ अन्य उद्योगिक समूह भी इसका पालन करेंगे क्योंकि भारत में जानवरों के बेघरपन की बड़ी समस्या है। PETA इंडिया को जानवरों के हित में हमेशा अपनी आवाज़ उठाने के लिए और जानवरों के अधिकारों के प्रति सामाजिक सजकता फैलाने के लिए बहुत-बहुत आभार। जब भी संभव होगा मैं जानवरों के लिए खड़ा रहूँगा और यह मेरे जीवन का प्रमुख उदेश्य है।“
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा, “कुछ साल पहले मैंने PETA इंडिया के साथ मिलकर कुछ हाथियों की मदद की थी और तभी से इस खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत हुई। दो साल पहले मेरे परिवार ने PETA इंडिया से “कारमेलो” नामक एक प्यारा कुत्ता भी गोद लिया था। मैं सभी से अनुरोध करती हूँ कि वह पशु संरक्षण केन्द्रों या सड़कों से बेघर कुत्तों या बिल्लियों को ज़रूर गोद लें।“
सनी लियॉन ने PETA इंडिया का समर्थन करने के लिए इस आयोजन का भाग रहे सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि, “आप सभी जितना दान कर सकते हैं उतना ज़रूर करें। अगर यह थोड़ा भी होगा तब भी इससे जानवरों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लाए जा सकेंगे।”
PETA इंडिया द्वारा जानवरों के हित में हासिल की गई विभिन्न उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
- सुंदर, राम प्रसाद और गजराज जैसे शोषित हाथियों को संरक्षित कर, इनका पुनर्वास कराना जिनकी दयनीय स्थिति को लेकर देशभर में आक्रोश था
- सात सर्कसों को जानवरों का प्रयोग न करने हेतु तैयार करना और केंद्रीय सरकार के सर्कसों में जानवरों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने वाला मसौदा तैयार करने में सहायता करना
- खरगोशों की आँखों या छिली हुई चमड़ी पर रसायन लगाने जैसी क्रूर पशु-परीक्षण विधियों की जगह गैर-पशु परीक्षण विधियों का प्रचार-प्रसार करना
- स्नातक और अधिकांश स्नातकोत्तर प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पशु विच्छेदन प्रथा को समाप्त कराना
- भारतवर्ष के स्कूलों में PETA इंडिया के “दयालु नागरिक” नामक मानवीय शिक्षा कार्यक्रम को लागू करना
- “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड” को अपने से संबद्ध 18,000 स्कूलों को ऐसे दिशानिर्देश ज़ारी करने हेतु प्रोत्साहित करना जिसमें छात्रों और शिक्षार्थियों के लिए चमड़े से निर्मित जूतों पर लगाए गए प्रतिबंध को जानवरों और पर्यावरण के हित में कैनवास जूते पहनकर सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया