पूर्ण रूप से क्रूरता-मुक्त ब्रांड Zouk ने PETA इंडिया के साथ मिलकर इंडिया के पहले वीगन क्रिएटर डे एवं अवार्ड का आयोजन किया

Posted on by Sudhakarrao Karnal

इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि वर्तमान में वीगन जीवनशैली बहुत लोकप्रिय है। वर्तमान में, वैश्विक बाज़ार के साथ-साथ भारतीय बाज़ार में भी खाद्य पदार्थों, कपड़ों, या सौंदर्य प्रसाधनों के बहुत से क्रूरता-मुक्त विकल्प उपलब्ध हैं और ख़रीदारों द्वारा भी इन दयालु विकल्पों का चुनाव किया जा रहा है। यह सभी लोग स्वयं के साथ-साथ अपने दोस्तों और परिवार को भी वीगन जीवनशैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं। Tinder नामक दुनिया के सबसे बड़े डेटिंग ऐप द्वारा हाल ही में ज़ारी किए गए एक शोध में सामने आया कि उनके उपभोगकर्ताओं द्वारा अपने प्रोफाइल पर पर्यावरण-चेतना, पर्यावरण संरक्षण और वीगन जीवन शैली के प्रति समर्पण का उल्लेख व्यापक रूप से किया जा रहा है। इस शोध में वीगन जीवनशैली जीने वाली लड़कियों के आकर्षण स्तर में वृद्धि का भी उल्लेख किया गया है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए PETA इंडिया द्वारा Zouk नामक “PETA-स्वीकृत वीगन” लाइफ़स्टाइल ब्रांड (जिन्हें PETA इंडिया वीगन फ़ैशन अवार्ड्स 2021 में सर्वश्रेष्ट वीगन वालेट के पुरस्कार से नवाज़ा गया था) के साथ मिलकर इंडिया के पहले वीगन क्रिएटर डे और अवार्ड का आयोजन किया गया। Zouk नामक लोकप्रिय वीगन ब्रांड की स्थापना भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर दिशा सिंह और प्रदीप कृष्णकुमार नामक दंपति द्वारा की गयी है जो भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के पूर्व छात्र में रहे हैं।

वीगन क्रिएटर डे एवं अवार्ड के प्रमुख आकर्षण यहाँ परोसा गया स्वादिष्ट वीगन भोजन, लाइव संगीत, और उद्योग विशेषज्ञों के साथ एक जीवंत और सूचनात्मक पैनल चर्चा रही जिसमें लोगों को हमारे देश और ग्रह के खुशहाल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मानवीय निर्णय लेने हेतु वीगन जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस चर्चा पैनल में अनु सिन्हा, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस में विज्ञापन एवं विपणन संचार पाठ्यक्रम के प्रमुख; आकाश रैनिसन, क्लाइमेट वारीयर एवं लेखक; पूजा सुंदरानी, ​​ट्रैवलर एवं कंटैंट क्रिएटर और मोनिका चोपड़ा, मैनेजर ऑफ फैशन, मीडिया एंड सेलिब्रिटी प्रोजेक्ट्स शामिल थे।

इस दिन का प्रमुख आकर्षण डिजिटल रचनाकारों की सराहना हेतु आयोजित पुरस्कार समारोह रहा, जिसमें भारत में क्रूरता-मुक्त जीवनशैली का प्रचार-प्रसार करने वाली सभी प्रमुख हस्तियों को पुरस्कृत किया गया।

इस पुरस्कार समारोह के विजेताओं की सूची में Vishwajeet SangleIshwari PatilVinita ContractorAakash RanisonPooja SundraniLatika KarpeNehaNeha Ranglani, और Ujjwala Baxi जैसे नाम शामिल हैं।

क्या आप भी प्रेरित महसूस कर रहे हैं? आज ही PETA इंडिया की वीगन शपथ ग्रहण करें और क्रूरता-मुक्त ब्रांडों की इस सूची से आकर्षक उपहारों का चयन कर पशुओं के हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।