अभिनेत्री पूजा भट्ट द्वारा बचाए गए बिल्ली के बच्चे को एक स्थायी घर की आवश्यकता है!

Posted on by Shreya Manocha

मुंबई के रेबेलो रोड की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर फंसे इस बिल्ली के बच्चे को चोट लगने या मारे जाने का बड़ा खतरा था जिसमें लोगों का पीछा करने पर चोटिल होने और ट्रैफिक वाले इलाकों में कार से कुचले जाना शामिल है। ज़िंदगी की इसी जदोजहत के बीच दयालु अभिनेत्री पूजा भट्ट की नज़र इस लावारिस बच्ची पर पड़ी, जिन्होंने तात्कालिक कदम उठाते हुए इसकी जान बचाई और अपना संरक्षण प्रदान किया। इस बच्चे को एक प्यारभरे स्थायी घर की आवश्यकता है जहाँ यह अपने आगे का जीवन शांतिपूर्ण ढंग से व्यतीत कर पाएंगा।

इस बिल्ली की पशुचिकित्सकीय देखभाल सहित अन्य महत्वपूर्ण जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, पूजा भट्ट द्वारा PETA इंडिया को संपर्क किया गया और वर्तमान में यह बिल्ली हमारी देखभाल में है। अब यह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और कागज के साथ खेलते हुए और एक कुर्सी से कुर्सी पर कूदते हुए अपना समय व्यतीत कर रही है। इसकी डिवोर्मिग और टिक्काकरण हो चुका है और अब यह बेहद खुशकाल और गोद लिए जाने के लिए तैयार है। इस बिल्ली की नसबंदी की व्यवस्था PETA इंडिया द्वारा की जाएंगी या इसका ख़र्चा हमारे द्वारा उठाया जाएंगा।

यह हृदयस्पर्शी कहानी करुणा की शक्ति और दयालुता के एक कार्य का जीवन पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव का प्रमाण है। यदि आप बिल्ली के इस बच्चे को अपने संरक्षण, प्यार और समय देने के लिए तैयार हैं तो कृपया हमसे संपर्क करें! कृपया हमें [email protected] पर मेल करें या 7045922026 पर कॉल करें। PETA इंडिया इस पशु को अपने ख़र्चे पर मुंबई से ड्राइविंग दूरी या एक दिन की ट्रेन की सवारी के भीतर ले जाने के लिए तैयार है।

जब भी कोई व्यक्ति पशु बिक्री दुकानों से, किसी ब्रीडर से या ऑनलाइन तथाकथित “बढ़िया नस्ल” के कुत्ते या बिल्ली को खरीदता है तो सड़क पर बेघर घूमने वाले किसी एक सामुदायिक पशु को या शेल्टर में रहने वाले किसी पशु को उसका घर मिलने का अवसर समाप्त हो जाता है। बेघर जानवरों को अक्सर भुखमरी, शोषण और तेज़ रफ़्तार वाहनों के चलते गंभीर शारीरिक चोटों का सामना करना पड़ता है। अनगिनत जानवरों को अपना पूरा जीवन पशु आश्रयों में व्यतीत करना पड़ता है क्योंकि कोई उन्हें गोद लेने की पहल नहीं करता। इसलिए PETA इंडिया पशुओं को ख़रीदने के बजाय हमेशा उन्हें गोद लेने पर ज़ोर देता है।

पशुओं को ख़रीदने के बजाय उन्हें हमेशा गोद लेने की शपथ लें!