हमें सभी महिलाओं के हक़ में आवाज़ उठानी चाहिए

Posted on by Erika Goyal

सिर्फ़ इंसानीमहिलाओं  ने ही दशकों से  उत्पीड़न, दुर्व्यवहार एवं क्रूरता का सामना नहीं किया एवं सिर्फ़ इन्ही की  प्रजनन प्रणाली को विनियमित और नियंत्रित किया गया बल्कि इसी तरह कई मादा पशुओं का भी शोषण किया जाता है। इस “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष्य में हमें नस्ल, धर्म, आर्थिक स्थिति और प्रजाति का बंधन तोड़ते हुए, सभी के हक़ में आवाज़ उठानी चाहिए।

डेयरी उद्योग द्वारा उपयोग की जाने वाली गायों को कई बार जबरन गर्भवती किया जाता है और इस क्रूर प्रक्रिया को विदेशों में “rape racks” भी कहा जाता है। इन गायों के बछड़ों को पैदा होते ही उनकी माँ से अलग कर दिया जाता है ताकि इनके हिस्से का दूध चुराकर इंसानों को बेचा जा सके। मादा मुर्गियों को भी अपनी प्रजनन क्षमता के कारण इस प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है। इन मुर्गियों को अक्सर इतने तंग पिंजरों में क़ैद किया जाता है जिनमें वह ठीक प्रकार से अपने पंख भी नहीं फैला पाती, उनके प्रजनन चक्र में कृत्रिम रूप से बदलाव किया जाता है, और लगभग 18 महीने का होने पर एवं प्रजनन शक्ति समाप्त होने के बाद इन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है। इसी तरह कई गर्भवती सूअरों को लोहे के ऐसे तंग पिंजरों में क़ैद किया जाता है जिनमें वह ठीक तरह से खड़े भी नहीं हो पाते।

collage of all female species for website banner

किसी भी जीवित एवं सजीव प्राणी का उसकी जाति या लिंग के आधार पर शोषण नहीं किया जाना चाहिए एवं सभी को स्वतंत्र रूप से शांतिपूर्ण जीवन जीने का पूरा हक़ है। लेकिन मानवीय पूर्वाग्रहों के कारण, खरगोश जैसे जिज्ञासु एवं बुद्धिमान जानवरों का प्रयोगशालाओं में शोषण किया जाता है, बकरियों और अन्य जानवरों को बूचड़खानों में क्रूरतापूर्ण ढंग से काटकर मौत के घाट उतारा जाता है एवं केवल हमारे जूतों के लिए इन बेज़ुबान प्राणियों को भीड़भाड़ वाली गाड़ियों में परिवाहित किया जाता है और कुत्तों एवं बिल्लियों को सड़क पर लावारिस छोड़ दिया जाता है।

आइये हम सब मिलकर सभी प्रजातियों के सजीव प्राणियों के साथ होने वाले शोषण के खिलाफ़ आवाज़ उठाए।

क्या आप भी प्रेरित महसूस कर रहे हैं?

आज ही हमारी मुफ़्त वीगन स्टार्टर किट ऑर्डर करें एवं इसे अपने दोस्तों एवं परिवारजनों के साथ साझा भी करें।

आज ही हमारी मुफ़्त वीगन स्टार्टर किट ऑर्डर करें