लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक पशुओं के भोजन हेतु निधि का आवंटन करने के लिए PETA इंडिया ओड़ीशा के मुख्यमंत्री जी को सम्मानित करता है

Posted on by PETA

COVID-19 लॉकडाउन के दौरान पांच नगर निगमों और ओडिशा की सभी 48 नगरपालिकाओं को सामुदायिक पशुओं की खाद्य व्यवस्था करने के प्रयासों के हेतु ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 54 लाख रुपयों का निधि आवंटन किया है, उनके इस दयालु कार्य हेतु PETA इंडिया उन्हें “हीरो टू एनिमल्स” अवार्ड से सम्मानित करेगा

.

Odisha CM awarded by PETA India

पिछले हफ़्ते देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था- “लॉकडाउन के कारण पशु भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मैं जनता से अनुरोध करता हूँ कि अपने आस पास के सामुदायिक जानवरों का ख़याल रखें।“ इससे पहले सांसद श्रीमति मेनका गांधी जी ने सामुदायिक पशु जैसे गायों, कुत्तों, और अन्य जानवरों को भुखमरी से बचाने हेतु खाना खिलाने वालों से अनुरोध किया था की वो इस कार्य को जारी रखें।

केंद्र सरकार की सलाहकार संस्था एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने 23 मार्च को एक सलाह पत्र जारी करते हुए राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से अनुरोध किया था की पशु कल्याण स्वयंसेवकों को अनुमति प्रदान की जाए की वो लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक पशुओं को खाना खिलाने के काम को जारी रख सकें। केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य मंत्रालय द्वारा 23 मार्च को जारी एक अन्य परिपत्र में कहा गया है कि, पशु चिकित्सा सेवाओं और पशु आश्रयों को सामान्य रूप से कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए और पशु चिकित्सा सेवाओं को “आवश्यक सेवाओं” की सूची में शामिल किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री पटनायक जी को PETA इंडिया की ओर से प्रशस्ति प्रमाण-पत्र मिला है। इससे पहले सर्कस में जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता के ख़िलाफ़ आवाज उठाने और जानवरों के साथ होने वाले दुर्व्यवहारों की खिलाफत करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा को भी PETA इंडिया की ओर से “हीरो टू एनिमल्स अवार्ड” मिल चुका है, उनके अलावा इस फेहरिस्त में मनुष्यों और अन्य जानवरों के जीवन की रक्षा के लिए सभी प्रकार के मांजा पर प्रतिबंध लगाने वाले दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति, पर्यावरण वन और चुनाव मंत्री श्री इमरान हुसैन को भी यह पुरस्कार देकर नवाज़ा गया था; सड़क से बिल्ली को बचाने के लिए श्री जरीन खान को; बैल की सवारीवाला स्टंट करने से इंकार करने के लिए सायरस ब्रोचा को; फिल्म सेट पर संकट में फसे कुत्ते की मदद करने के लिए रानी मुख़र्जी को; कार से टकराने से घायल हुए एक कुत्ते की जान बचाने के लिए असिन को; एक फिल्म के सेट पर डॉग ट्रेनर की पिटाई से कुत्ते को बचाने के लिए इमरान खान को; बारिश के दौरान एक कार से टकराए एक कुत्ते के बच्चे की मदद करने के लिए सदा को और बेघर जानवरों को अपने परिवार का हिस्सा बनाए जाने का संदेश देने वाले दिया मिर्ज़ा के प्रोडक्शन हाउस “बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट” को भी इस पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है।

जानवरों की मदद करने हेतु किस तरह योगदान कर सकते हैं? यहाँ जानिए :

संकट में फसे पशुओं की मदद कैसे करें