Kim Kowdashian? PETA इंडिया ने रेस्क्यू की गई गाय का नाम प्रसिद्ध रियलिटी स्टार के नाम पर रखा

Posted on by PETA

PETA इंडिया ने ‘मदर्स डे’ के अवसर पर रेस्क्यू की गयी एक बेहद सुंदर गाय का नाम प्रसिद्ध रियलिटी स्टार Kim Kardashian के नाम पर रखा है। इस गाय की आँखें बेहद सुंदर और इसकी पलकें बेहद लंबी और घनी हैं। PETA इंडिया द्वारा यह अद्भुत नामकरण चार बच्चों की माँ Kim Kardashian द्वारा सभी प्रजातियों की माताओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने और अपने 200 मिलियन फॉलोवर्स के बीच डेयरी मुक्त जीवनशैली के प्रचार-प्रसार करने हेतु किया गया। इस रियलिटी स्टार द्वारा इंटरनेट पर साझा की गयी मांस और डेयरी मुक्त व्यंजन विधियाँ बेहद प्रसिद्धि हासिल करती हैं और इनके द्वारा कई लोगों को वीगन जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाता है।

PETA इंडिया द्वारा समर्थित एक सेंक्चुरी को इस शोषित गाय की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया है। इस गाय को इसके मालिक द्वारा सड़क पर पीड़ित करते देखा गया था और ऐसा माना जाता है कि इस बेज़ुबान जानवर को डेयरी हेतु शोषित किया जा रहा था। अब इस गाय को सेंक्चुरी में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ खाने को मिल रहे हैं जैसे हरी घास, मूंगफली से बने केक और चारा आदि। इस नयी सुंदर सेंक्चुरी में आने के बाद से किम ने दो नए दोस्त बनाए हैं: सोनिया नामक एक बैल और मीना नामक एक साथी गाय।

 

PETA इंडिया लगातार यह बताने की कोशिश कर रहा है कि डेयरी उद्योग में प्रयोग किए जाने वाले जानवरों को हिंसक और पीड़ादायक प्रक्रिया से कृत्रिम ढंग से गर्भधारण कराया जाता है और पैदा होते ही नवजात बछड़ों को उनकी माताओं से अलग कर दिया जाता है। माँ बनी गायें कई दिनों तक अपने बच्चों से बिछड़ने के दर्द में रोती बिलखती रहती हैं। नर बछड़े आगे चलकर दूध नहीं देंगे इसलिए उन्हें बेकार मानकर अक्सर भूख-प्यास से मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया जाता हैं और मादा बछड़ों को उनकी माँ की तरह तब तक दूध देने के लिए मज़बूर किया जाता है जब तक उनका शरीर जवाब नहीं दे जाता। दूध की क्षमता समाप्त हो जाने के बाद इन गायों को लावारिस छोड़ दिया जाता है या चमड़ी के लिए इनकी हत्या कर दी जाती है।

PETA इंडिया प्रजातिवाद का विरोध करता है। प्रजातिवाद एक ऐसी विचारधारा है जिसमे इंसान स्वयं को इस दुनिया में सर्वोपरि मानकर अपने फायदे के लिए अन्य प्रजातियों का शोषण करना अपना अधिकार समझता है। हमने एक मुफ़्त वीगन स्टार्टर किट भी निकाली है जिसमें कई व्यंजन विधियाँ और टिप्स आदि हैं।

 

आज ही एक मुफ़्त वीगन स्टार्टर किट ऑर्डर करें!