‘अर्थ डे’ पर जहरीले चमड़े के खिलाफ़ प्रदर्शन में पशु समर्थक चमड़ा उत्पादन से निकलने वाले जहरीले कीचड़ में स्नान किया

Posted on by Erika Goyal

‘अर्थ डे’ (22 अप्रैल) के अवसर पर, PETA इंडिया के समर्थकों ने कोलकाता में न्यू मार्केट, एस्प्लेनेड के सामने एकत्रित होकर “चमड़ा एक गंदा व्यवसाय है” सलोगेन लिखे नारों के साथ बाल्टियाँ पकड़कर कीचड़ से स्नान्न किया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य लोगों को चमड़ा उद्योग के कारण होने वाले पर्यावरणीय विनाश के बारे में जागरूक करना है। माँस/उत्पादों हेतु होने वाले पशु पालन, जिसमें चमड़ा उद्योग भी शामिल है, सभी मानव-प्रेरित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के लगभग पांचवें हिस्से के लिए जिम्मेदार है, और चमड़ा कारखानों से निकलने वाला हानिकारक उत्पादन नदियों और नालों को प्रदूषित करता है, जिससे उसके आसपास रहने वाले मनुष्यों और सभी जीवित प्राणियों को नुकसान पहुंचता है।

चमड़ा उद्योग मनुष्यों के साथ-साथ अन्य पशुओं और इस ग्रह के लिए भी घातक है। भारत में गाय, भैंस और चमड़े के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य पशुओं को इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों में ठूंस-ठूंसकार भरा जाता है कि अक्सर रास्ते में ही इनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं। इतना कष्ट सहने के बावजूद जिन पशुओं की जान बच जाती है, बूचड़खाने में उन जिंदा पशुओं के कसाइयों द्वारा खुलेआम टुकड़े-टुकड़े किए जाते और उनकी खाल उतारी जाती है। चमड़ा उत्पादन हमारे ग्रह के लिए भी अत्यंत हानिकारक है क्योंकि पशुओं की त्वचा को चमड़े में बदलने के लिए बहुत सी ऊर्जा और हानिकारक रसायनों का उपयोग किया जाता है। चमड़ा उत्पादन में घातक पदार्थों की व्यापकता के कारण, International Agency for Research on Cancer ने चमड़ा उद्योग से निकालने वाले कचरे को कार्सिनोजेन (ऐसे पदार्थ जो कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं) के रूप में वर्गीकृत किया है। चमड़ा कारखानों (टेनरियों) के श्रमिकों में सांस एवं त्वचा रोग के विभिन्न लक्षण पाए जाते हैं, और कई अध्ययनों से पता चला है कि चमड़ा उद्योग के श्रमिकों में फेफड़े, अग्न्याशय, त्वचा, गुर्दे, नाक, मूत्राशय, वृषण एवं अन्य प्रकार के कैंसर का ख़तरा बहुत अधिक होता है।

 

देशभर की लगभग सभी प्रमुख जूते और कपड़ों की दुकानों पर वीगन चमड़े एवं अन्य पशु-अनुकूल सामग्री के विकल्प उपलब्ध हैं। ‘PETA-अनुमोदित वीगन’ प्रमाणन चमड़े, रेशम, ऊन, फर और पंख जैसे जानवरों से प्राप्त सामग्री के बजाय वीगन सामग्री से बने हैंडबैग, जूते, कपड़े, सहायक उपकरण, फर्नीचर और घर की सजावट की वस्तुओं को प्रमाणित करता है। दुनिया भर में 1000 से अधिक कंपनियां भारत और अन्य जगहों पर सामाजिक रूप से जागरूक उपभोक्ताओं को खरीदारी करते समय एक नज़र में वीगन उत्पादों की पहचान करने में सक्षम बनाने के लिए “PETA-अनुमोदित वीगन” लोगो का उपयोग कर रही हैं।

वीगन विकल्पों का चुनाव करें