महिला दिवस पर विशेष घोषणा: कृति सेनन, आशका गोराडिया, जैकलीन फर्नांडीज, मसाबा गुप्ता, और उर्वशी रौतेला द्वारा समर्थित ब्रांडस – PETA यूएस ग्लोबल ‘ब्यूटी विदाउट बन्नीज़’ कार्यक्रम में शामिल

Posted on by Erika Goyal

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर, PETA इंडिया घोषणा कर रहा है कि महिला मशहूर हस्तियों से जुड़े पांच सौंदर्य ब्रांड PETA अमेरिका के वैश्विक कार्यक्रम “विदाउट बन्नीज” में शामिल हो गए हैं। PETA का ब्यूटी विदाउट बन्नीज कार्यक्रम सौंदर्य प्रसाधन, व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू सामान बनाने वाली कंपनियों और ब्रांडों को प्रमाणित करता है। जानवरों पर परीक्षण न करें: हाइफ़न (कृति सैनन द्वारा सह-स्थापित), रेने कॉस्मेटिक्स (आशका गोराडिया द्वारा सह-स्थापित), कलरबार कॉस्मेटिक्स (जिसकी वैश्विक राजदूत जैकलीन फर्नांडीज हैं), वाइल्डग्लो (जिसकी ब्रांड एंबेसडर उर्वशी रौतेला हैं), और लवचाइल्ड मसाबा (मसाबा गुप्ता के स्वामित्व में)।

 

सौंदर्य प्रसाधन के एकल परीक्षण में 1000 से अधिक जानवरों का उपयोग किया जा सकता है, जिन्हें अक्सर दर्दनाक प्रयोगों से गुजरना पड़ता है। इन प्रयोगों में रासायनिक पदार्थों को जानवरों की आंखों में डाला जाता है, उनकी नंगी त्वचा पर लगाया जाता है, उनके चेहरे पर स्प्रे किया जाता है, या जबरदस्ती उनके मुंह में उड़ेला जाता है। मनुष्यों और जानवरों के बीच विशाल शारीरिक अंतर होने के कारण, इन परीक्षणों से मिले नतीजे अक्सर भ्रामक होते हैं।

PETA इंडिया के प्रयासों के बाद, 2014 में भारत में सौंदर्य प्रसाधनों या उनसे जुड़े अन्य उत्पादों का पशुओं पर परीक्षण करना प्रतिबंधित कर दिया गया था, साथ ही पशुओं पर परीक्षण किए गए सौंदर्य प्रसाधनों के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। 2020 में, सरकार ने सौंदर्य प्रसाधन नियम, 2020 जारी किया, जिसमें पशु-परीक्षणित सौंदर्य प्रसाधनों के आयात पर आयात प्रतिबंध को मजबूत करने के प्रावधान शामिल हैं। फिर भी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे क्रूरता का समर्थन नहीं कर रहे हैं, PETA इंडिया उपभोक्ताओं को केवल उन कंपनियों से उत्पाद खरीदने की सलाह देता है जो ब्यूटी विदाउट बन्नीज़ की सूची में शामिल हैं क्यूंकि यह उन कंपनियों और उत्पादों की सूची है जो अपने उत्पादों के लिए पशुओं पर परीक्षण नहीं करती।

 क्रूरता मुक्त उत्पाद कौन कौन से है यहाँ देखें