PETA इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर Shubam Sarees से एक वीगन सिल्क साड़ी जीतने का मौका पाए

Posted on by PETA

Shubam Sarees द्वारा तमिलनाडु के आंतरिक गांवों के कारीगरों की मदद से वीगन सिल्क का प्रयोग करके साड़ियों का उत्पादन किया जाता है जो बेहद आकर्षक होने के साथ-साथ पूरी तरह से क्रूरता-मुक्त भी हैं। यह साड़ियाँ बहुत हल्की होती हैं और दिखने में बिल्कुल असली सिल्क जैसी लगती हैं, लेकिन यह पूरी तरह से वीगन होती हैं और उनका मूल्य भी असली सिल्क साड़ियों के मुक़ाबले बहुत कम होता है।

Shubam Sarees की शुरुआत पर्यावरण के प्रति जागरूक महिलाओं को ध्यान में रखकर की गयी है और यहाँ सबको हर अवसर के लिए क्रूरता-मुक्त साड़ियों के कई विकल्प मिलेंगे।

 

सिल्क की साड़ियों का निर्माण बेहद पुरानी और क्रूर प्रक्रिया के ज़रिए किया जाता है और इसके लिए रेशम के कीड़ों को गर्म पानी में उबाला जाता है और फ़ैशन के नाम पर ज़िंदा जलाया जाता है। आधे किलोग्राम से भी कम सिल्क बनाने के लिए लगभग 3,000 रेशम के कीड़ों को मारा जाता है, जिसके चलते हर वर्ष लगभग अरबों – खरबों की संख्या में कीड़ों को बेहद क्रूरता से मौत के घाट उतारा जाता है।

आप आसानी से सिल्क जैसे क्रूर उत्पाद का त्याग करके, वर्तमान में बाज़ार में उपलब्ध किफायती विकल्पों को अपना सकते हैं।

आपको यह दयालु विकल्प ज़रूर अपनाना चाहिए।

Shubam Sarees द्वारा तीन भाग्यशाली विजेताओं को एक-एक वीगन सिल्क की साड़ी दी जा रही है। नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर इस प्रतियोगिता के लिए साइन-अप करें और साड़ी जीतने के लिए अपनी किस्मत आजमाएं। PETA इंडिया द्वारा रैनडम रूप से तीन विजेताओं का चयन करा जाएगा। यदि आप यह पुरस्कार जीतते हैं, तो PETA इंडिया को (FacebookTwitter, और Instagram पर) टैग करते हुए, सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना न भूलें।

इस रोचक प्रतियोगिता में ज़रूर भाग लें!

यह प्रतियोगिता केवल भारत के नागरिकों के लिए ही मान्य है। 

क्या आप US के नागरिक हैं? PETA US द्वारा आपको कई अन्य बेहतरीन प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी तरह ख़रीदारी की आवश्यकता नहीं है। कानूनी रूप से प्रतिबंद क्षेत्रों में प्रतिबंधता मान्य नहीं है।

यहां साइन अप करके और हमें अपना संपर्क विवरण देकर, आप स्वीकार कर रहे हैं कि आप हमारी शर्तों और गोपनीयता नीति को पढ़ चुके हैं और आप इससे सहमत हैं।

अभी अपनी किस्मत आजमाएं!

All fields in bold are mandatory.

FormBuilder Form - 3980