दीया मिर्जा को पशु संरक्षण में उत्कृष्ट सहयोग देने हेतु PETA इंडिया का 2023 पर्सन ऑफ द ईयर पुरुस्कार

Posted on by Siffer Nandi

सर्कस में जानवरों के इस्तेमाल को समाप्त करने की उनकी प्रतिबद्धता, चमड़ी के  लिए जंगली जानवरों के शोषण के खिलाफ उनके अभियान, बेघर जानवरों को गोद लेने के लिए उनके अटूट समर्थन और जीवित प्राणियों की रक्षा के अन्य प्रयासों के चलते, PETA इंडिया ने प्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा को अपने वर्ष 2023 के पर्सन ऑफईयर का पुरुस्कार देने हेतु नामित किया है 

इस वर्ष, मिर्ज़ा ने PETA इंडिया के सजीव दिखने वाली एनिमेट्रोनिक हथिनीएली के लिए आवाज़ प्रदान की, जो देश भर के स्कूलों में जाकर बच्चों को सभी के लिए दया और सहानुभूति का महत्व सिखाती है और साथ ही साथ उन्हें कभी भी सर्कस या अन्य जानवरों वाले आयोजनों का समर्थन नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करती है क्यूंकि यह आयोजन मनोरंजन के नाम पर हाथियों का शोषण करते हैंमई में ऐली के लॉन्च होने के बाद से, उसने मुंबई और पुणे में निजी, सार्वजनिक, सरकारी और अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों में लगभग 200 कार्यशालाओं में 40,000 से अधिक स्कूली बच्चों को इन संवेदनशील मुद्दों पर जागरूक किया है। मिर्जा ने सर्कस में सभी जानवरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की PETA इंडिया की याचिका का भी समर्थन किया है।  

 

मिर्जा ने हाल ही में PETA इंडिया की निदेशक पूर्वा जोशीपुरा की नई किताब, Survival at Stake: How Our Treatment of Animals Is Key to Human Existence के लिए प्रस्तावना प्रदान की है, जिसमें बताया गया है कि आज प्रमुख संकट हमें कैसे प्रभावित कर रहे हैंजिनमें महामारी, विपदा, एंटीबायोटिक प्रतिरोध, जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण शामिल हैं यह संकट सीधे रूप से इस तथ्य से जुड़े हुए हैं कि हम जानवरों के प्रति कैसा व्यवहार करते हैं और इन सब संकटों से बचने के लिए हम क्या कर सकते हैं।   

इससे पहले, दीया मिर्ज़ा ने जानवरों की खाल के लिए सरीसृपों और अन्य जंगली जानवरों की हत्या को रोकने के लिए PETA इंडिया के अभियान में शामिल हुई थी और एक आकर्षक अपील में सांप के रूप में प्रदर्शन करके और एक वीडियो में दर्शकों को जानवरों की चमड़ी से बने उत्पाद न खरीदने की प्रतिज्ञा करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दी थी। दीया मिर्जा के प्रोडक्शन हाउस, बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट को लव ब्रेकअप्स जिंदगी में एक बेघर कुत्ते के बचाव का चित्रण करने के लिए PETA इंडिया से हीरो टू एनिमल्स अवार्ड मिला था।   

PETA इंडिया के पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड के पिछले प्राप्तकर्ताओं में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केएस पणिक्कर राधाकृष्णन, क्रिकेटर विराट कोहली, कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता जॉन अब्राहम, अनुष्का शर्मा, सनी लियोन, सोनाक्षी सिन्हा, आर माधवन, जैकलीन फर्नांडीज, हेमा मालिनी, और सोनम कपूर आहूजा शामिल हैं। । 

दीया मिर्ज़ा कुत्तों से लेकर हाथियों और मगरमच्छों तक सभी प्रजातियों के प्रति सहानुभूति को बढ़ावा देने के लिए अपनी स्टार पावर का उपयोग करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं

ज़रूरतमंद पशुओं की सहायता कैसे करें

वीगन सामग्री खरीदें

साथी पशुओं को खरीदने के बजाय गोद लें