Bisleri Vedica, GQ India, डिनो मोरिया और PETA इंडिया ने साथ मिलकर लोगों को पशु गोद लेने हेतु प्रोत्साहित किया

Posted on by Erika Goyal

Bisleri Vedica, GQ India, मशहूर अभिनेता एवं पशु प्रेमी डिनो मोरिया और PETA इंडिया ने साथ मिलकर लोगों को बेघर एवं ज़रूरतमंद कुत्तों और बिल्लियों को प्यार देने के लिए प्रोत्साहित किया।

वर्तमान में, पूरे भारत में 80 मिलियन कुत्ते और बिल्लियाँ सड़कों पर जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस साझेदारी का गठन लोगों को इसे बदलने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किया गया है। जीक्यू इंडिया के लिए एक प्यारे नए वीडियो में, डिनो मोरिया ने पप्पीज़ के साथ स्क्रीन साझा किया और सभी को जानवर गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह प्यारा वीडियो आपके दिल को पिघला देगा और आपको अपने स्थानीय आश्रय में जाने के लिए प्रेरित करेगा।

इस वीडियो में दिखाए गए सभी कुत्ते मुंबई के World for All में गोद लेने के लिए उपलब्ध हैं।

जैसा कि डिनो बताते हैं, जानवरों के साथ उनके संबंध ने उन्हें वह व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया जो वह आज हैं।

“अगर आपके पास अपना घर है, अपनी जगह है और जानवरों को देने के लिए प्यार और समय तो कृपया जानवरों को गोद लें। अगर आप ऐसा करते हैं तो जानवरों द्वारा भी आपको ढेर सारे प्यार से नवाज़ा जाएगा। कुत्ते की उम्र से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है। तो कृपया बड़े कुत्तों को भी गोद लें, यह बहुत प्यारे होते हैं। कृपया जानवरों को गोद लें और उन्हें न ख़रीदे!

कुत्तों की बिक्री करने वाले यह पैट शॉप या ब्रीडर जिन मादा कुत्तों को अपने केन्द्रों पर रखकर उनसे बच्चे पैदा करवाते हैं उन्हें पर्याप्त भोजन, चिकित्सा, देखभाल, व्यायाम एवं सामाजिक गतिविधियों से वंचित रखते हैं। जबकि सामुदायिक कुत्ते और बिल्लियाँ को शोषण एवं भुखमरी का सामना करना पड़ता है या अक्सर चलती सड़क पर गाड़ियों से टक्कर खाकर उन्हें भयानक चोटे लगती हैं। अनगिनत पशुओं को अपना जीवन पशु आश्रयों में बिताना पड़ता है क्योंकि उन्हें गोद लेने के लिए कोई प्यार करने वाला परिवार सामने नहीं आता। इसलिए PETA इंडिया सामुदायिक जानवरों को गोद लेने पर जोर देता है और सभी अभिभावकों से अपने घरेलू कुत्ते और बिल्ली की नसबंदी कराने का आग्रह करता है।

यदि आपके पास अपने घर में एक पशु साथी का स्वागत करने के लिए प्यार, समय, धैर्य और संसाधन हैं, तो कृपया यह दयालु निर्णय अवश्य लें! डिनो के शब्दों, “यह सभी जानवर बहुत अच्छे हैं और आपको बहुत प्यार करेंगे।“

आपने पास के शेल्टर के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए कृपया https://worldanimal.net पर जाएँ।

कृपया जानवरों को न खरीदे एवं उन्हें हमेशा गोद लें