PETA इंडिया के ‘अर्थ डे अभियान’ के नए विज्ञापन में मिस वर्ल्ड 2017 एवं ‘पृथ्वीराज’ की नायिका ‘मानुषी चिल्लर” सब्जियों से सज़े ताज में नज़र आई

Posted on by PETA

मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली ‘मानुषी चिल्लर” PETA इंडिया के नए विज्ञापन में ब्रोकली, शतावरी एवं टमाटर से बना ताज पहने नज़र आई। PETA इंडिया का यह नया विज्ञापन “अर्थ डे” (22 अप्रेल) अभियान का हिस्सा है जो लोगों को शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित करता है । बेहद खूबसूसरत मानुषी जो इस साल दिवाली पर अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली हिन्दी फिल्म “पृथ्वीराज” के माध्यम से बॉलीवुड में शुरुवात करने जा रही हैं, वह शाकाहारी हैं व उन्होने वर्ष 2019 में PETA इंडिया होटेस्ट वेजिटेरियन का पुरुसकार भी अपने नाम किया है।

manushi chillar

मानुषी चिल्लर कहती हैं-

मैंने बहुत पहले निर्णय कर लिया था कि मैं शाकाहारी रहूँगी और यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है। मैं मांस से दूर रहना चाहती थी क्यूंकी मैं जानती थी कि यह मेरी फ़िटनेस को प्रभावित कर सकता है। मैं मानती हूँ कि मांस रहित भोजन न सिर्फ जानवरों की भलाई के लिए ठीक है बल्कि पर्यावरण और इस ग्रह के स्वास्थ के लिए भी सर्वोत्तम है। ‘खाना’ एक व्यक्तिगत पसंद है और हमें वही चुनना चाहिए जो हमें सही लगता है लेकिन मेरे PETA इंडिया के दोस्त एवं मैं स्वयं आप सबसे अनुरोध करते हैं कि आप कृपया करके “अर्थ डे’ एवं उसके बाद भी मांसाहार ना करें।

संयुक्त राष्ट्र “खाद्य एवं कृषि संगठन” के अनुसार, पशु कृषि – (भोजन के लिए पशुओं का पालन पोषण एवं हत्या ) वैश्विक ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन के लगभग 14.5% के लिए जिम्मेदार है, जो कुछ अनुमानों से, दुनियाभर के परिवहन से होने वाले गैस उत्सर्जन से कही अधिक है। मांस के लिए पाले जाने वाले पशुओं के पालन पोषण पर दुनिया के ताजे पानी का एक तिहाई और चारे के लिए दुनिया की एक तिहाई उपजाऊ जमीन का इस्तेमाल होता है। पानी की कमी पहले से ही हर महाद्वीप को प्रभावित करती है – दो अरब से  अधिक लोग पानी की कमी के  उच्च स्तर का अनुभवकरने वाले देशों में रहते हैं, और 690 मिलियन सेअधिक लोग अभी  भी भूखे हैं।

PETA इंडिया ने ग्लास वाल के माध्यम से अपने एक वीडियो में भारतीय मांस उद्योग द्वारा जानवरों पर किए जाने वाले शोषण एवं अत्याचार का खुलासा करते हुए दिखाया है कि मांस के लिए उपयोग किए जाने वाले जानवर हिंसा, गंभीर कारावास, दर्दनाक पीड़ा और क्रूर परिवहन के शिकार होते हैं। सचेत अवस्था में होने के बावजूद उन्हें उनके साथियों के सामने खुले में ही दर्दनाक तरीकों से मौत के घाट उतार दिया जाता है।

मानुषी छिल्लर कार्तिक आर्यन, अनुष्का शर्मा, शाहिद कपूर, और कई अन्य हस्तियों की उस सूची में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने मांस रहित मानवीय भोजन को बढ़ावा देने के लिए PETA इंडिया के साथ मिलकर काम किया है।

इस अभियान को फोटोग्राफर एरिकोस आंद्रेउ ने शूट किया था, जिसका प्रतिनिधित्व डीईयू के क्रिएटिव मैनेजमेंट द्वारा अंकित शर्मा और स्नेहाशीष रॉय की सहायत से किया गया था। छिल्लर का स्टाइल शीफा गिलानी द्वारा किया गया था, उनकी ड्रेस पेरो द्वारा बनाई गयी थी जबकि हेडपीस  नित्या अरोड़ा एवं वल्लियान द्वारा तैयार किया गया था। उनका हेयर स्टाइल और मेकअप महक ओबेरॉय ने किया था।

वीगन जीवनशैली अपनाकर पृथ्वी को बचाएं