PETA इंडिया की 25वीं वर्षगांठ पर जॉन अब्राहम बने PETA इंडिया के पहले आनरेरी डायरेक्टर
For Immediate Release:
24 March 2025
संपर्क:
Hiraj Laljani 9619167382; [email protected]
Sanskriti Bansore 9167967382; [email protected]
मुंबई – पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA), इंडिया ने ताज पैलेस में बीटल्स-थीम हाई टी के साथ अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई, जिसमें ‘द डिप्लोमैट’ स्टार और संगठन के पहले सेलिब्रिटी समर्थक जॉन अब्राहम मुख्य अतिथि रहे। पशु अधिकारों की रक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के सम्मान में, PETA इंडिया ने उन्हें अपना पहला आनरेरी डायरेक्टर घोषित किया। इस खास अवसर पर पूजा भट्ट और अनीता डोंगरे सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। PETA इंडिया की डायरेक्टर पूर्वा जोशीपुरा ने उन्हें सम्मानित किया, और PETA की वैश्विक संस्थापक इंग्रिड न्यूकिर्क ने एक प्रेरणादायक संबोधन में पशु कल्याण की अहमियत पर जोर दिया।
जॉन अब्राहम को सम्मानित किए जाने की तस्वीरें और वीडियो मांगे जाने पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
जॉन अब्राहम ने पशु अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रभावशाली कदम उठाए हैं। उन्होंने ई-रिटेलर Quikr को अपने प्लेटफॉर्म पर जीवित पशुओं की खरीद-फरोख्त बंद करने के लिए प्रेरित किया, केंद्र सरकार से सर्कस में पशुओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की अपील की और अवैध रूप से मारे जा रहे सूअरों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने नेपाल सरकार से चितवन फेस्टिवल में हाथियों के साथ होने वाले क्रूर खेलों को खत्म करने की अपील की और पर्यटन में हाथियों के इस्तेमाल की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाले अभियान का हिस्सा बने। इसके अलावा, उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जीती राशि PETA इंडिया को दान की और एक बेघर कुत्ते, बेली को गोद लेकर उसे नया जीवन दिया। पशु कल्याण के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए PETA इंडिया ने 2020 में उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब से सम्मानित किया।
जॉन अब्राहम ने कहा, “इस विशेष सम्मान के लिए मैं आभारी हूं और आने वाले 25 वर्षों तक PETA इंडिया के महत्वपूर्ण कार्यों का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं। 2000 में जब मैंने पहली बार PETA इंडिया का समर्थन किया था, तब से मैं पशु संरक्षण के प्रति पूरी तरह समर्पित हूँ।“
PETA इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट सचिन बंगेरा ने कहा, “जॉन अब्राहम कभी भी पशुओं के हक में आवाज उठाने का मौका नहीं छोड़ते, सर्कस में पशुओं से जुड़ी क्रूर गतिविधियों को खत्म करने की मुहिम से जुडने से ले करएक बेसहारा देसी कुत्ते को अपनाने तक, जॉन की स्टार पावर जितनी प्रभावशाली है, उतना ही बड़ा उनका दिल भी है। PETA इंडिया को गर्व है कि हम जॉन को अपना पहला आनरेरी डायरेक्टर घोषित कर रहे हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि वे जॉन से प्रेरणा लें और जहां भी किसी पशु के प्रति अन्याय देखें, वहां उसके हक में आवाज उठाएँ।“
जॉन अब्राहम PETA इंडिया के पहले सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें आनरेरी डायरेक्टर का सम्मान मिला है। वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर PETA की अन्य इकाइयों के प्रतिष्ठित आनरेरी डायरेक्टर्स की सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें पामेला एंडरसन, जेम्स क्रॉमवेल, एंजेलिका हस्टन और कई अन्य नामचीन हस्तियां शामिल हैं।
PETA इंडिया जो इस धारणा में विश्वास रखता है कि “पशु हमारे परीक्षण करने, भोजन बनने, वस्त्र बनने, मनोरंजन हेतु इस्तेमाल होने या किसी अन्य प्रकार का दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं है”, प्रजातिवाद का विरोध करता है क्योंकि यह एक ऐसी विचारधारा है जिसमें मनुष्य इस संसार में स्वयं को सर्वोपरि मानकर अपनी अलग अलग जरूरतों के अनुसार अन्य प्रजातियों का शोषण करना अपना अधिकार समझता है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाईट PETAIndia.com पर जाएँ और X, Facebook, व Instagram पर हमें फॉलो करें।
#