अगर आप बिल्ली को गोद लेने का सोच रहे हैं तो “छोटी” आपके लिए सबसे सही विकल्प है

Posted on by Anahita Grewal

“छोटी” नामक इस 7 महीने की देसी बिल्ली को पहले एक कूड़ा उठाने वाले द्वारा बचाया गया और फिर उज़्मी अतर नामक पत्रकार द्वारा अपने नोएडा स्थित घर में फॉस्टर किया गया। अब आप इसे गोद लेकर एक प्यारभरा घर दे सकते हैं।

“छोटी” एक बेहद आकर्षक एवं प्यारभरा बिल्ली है। नोएडा के कुछ क्रूर लोगों द्वारा इसे गंभीर रूप से कुपोषित अवस्था में एक एयर कंडीशनिंग यूनिट बॉक्स में डालकर मरने के लिए बाहर फेंक दिया गया था। लेकिन उज़्मी द्वारा इस निर्दोष बच्ची को बचाया गया एवं प्रतिदिन इसकी पशुचिकित्सकीय जांच करायी गयी जिससे इसकी सेहत में काफ़ी सुधार देखा गया। अब यह सात माह की बिल्ली बिल्कुल स्वस्थ एवं खुशहाल हैं और इसका टिकाकरण एवं नसबंदी कराई जा चुकी है।

उज़्मी द्वारा “छोटी” का बेहद ख़्याल रखा गया है लेकिन उनकी मौजूदा साथी बिल्लियों को इस नए सदस्य से घुलने-मिलने में थोड़ी परेशानी हो रही है। इसलिए “छोटी” को एक नए घर की सख़्त ज़रूरत है। क्या आप इसमें हमारी सहायता करेंगे?

अगर आप इस प्यारी बिल्ली को वह प्यार एवं दुलार दे सकते हैं जिसकी वह असल हक़दार है तो कृपया हमसे [email protected] पर मेल करके या 70459 22026 पर फोन करके संपर्क करें। PETA इंडिया द्वारा छोटी को दिल्ली के आसपास या एक दिन की ट्रेन दूरी से अपने खर्चे पर परिवाहित भी कराया जा सकता है।

पशुओं को गोद लेने से जानवरों की जान बचाई जा सकती हैं एवं पशु बेघरी की समस्या से भी लड़ा जा सकता है। कृपया जानवरों की ख़रीदारी न करें एवं उन्हें गोद लें।

 

जानवरों की ख़रीदारी न करें उन्हें गोद लें