जानलेवा संक्रमित बीमारियों का माँस उत्पादन से संबंध

Posted on by PETA

यूएस सेंटर फॉर डीसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने संज्ञान लिया है कि COVID-19 संक्रमण सबसे पहले चीन के पशु बाज़ार से उठा था। इंसान को संक्रामक रोगों से प्रभावित करने वाली इन नयी बीमारियों में से 75% बीमारियाँ पशुओं से आई हैं जो कि निम्नलिखित हैं-

अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें –

 

“पशु जनित उद्योग, संक्रमण पैदा करने के बड़े स्रोत हैं”-

बॉब मार्टिन,  औद्योगिक पशु फार्म उत्पादन पर प्यू कमीशन के पूर्व कार्यकारी निदेशक

मैं चाहता हूँ कि वन्य जीव/पशु मंडियाँ बंद हो जाए।

डॉ. इयान लिपकिन- संक्रमित बीमारियों के विशेषज्ञ

*****

आप इस लेख को उस समस्त दोस्तो एवं परिजनों के साथ अवश्य सांझा करें जो यह मानते हैं कि माँस खाना उनकी व्यक्तिगत पसंद है।