PETA इंडिया की ‘दिल्ली मशीनीकरण परियोजना’ को ‘गिविंग इकोनॉमी चेंजमेकर्स अवार्ड’

Posted on by PETA

हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि PETA इंडिया के CEO डॉ. मणिलाल वलियते को ‘गिविंग इकोनॉमी चेंजमेकर्स अवार्ड’ से नवाज़ा गया है। यह अवार्ड उन्हें कई मनुष्यों और जानवरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु संचालित  दिल्ली मशीनीकरण परियोजना की सफलता पर दिया गया है।

GEC awards Dr M 2020

“दिल्ली मशीनीकरण योजना” के अंतर्गत बैलों व घोड़ों द्वारा माल ढुलाई के लिए खींचीं जाने वाली गाड़ियों की जगह बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा को बढ़ावा दिया गया है। इस योजना की मदद से इन गाड़ी-मालिकों को ई-रिक्शा खरीदने व पीड़ित जानवरों को मुक्त करने में मदद की जाती है। इसके अलावा दिल्ली का परिवहन विभाग भी ई-रिक्शा खरीदने के लिए ₹30,000 की सब्सिडी प्रदान करता है।

हम ‘गिविंग इकोनॉमी चेंजमेकर्स’ समूह के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे काम को सम्मानित किया।