PETA इंडिया के साइंटिस्ट वर्ष 2023 के सोसाइटी फॉर अल्टरनेटिव्स टू एनिमल एक्सपेरिमेंट्स सम्मेलन में चर्चा का नेतृत्व करेंगे

Posted on by Erika Goyal

सोसाइटी फॉर अल्टरनेटिव्स टू एनिमल एक्सपेरिमेंट्स (SAAE-इंडिया) – जिसे PETA के संस्थापक सदस्य के रूप में वर्ष 2018 में स्थापित किया गया था – अपने छठे अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन के लिए तैयारी कर रहा है, जो 20 से 21 नवंबर तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होने वाला है। इस वर्ष, PETA इंडिया के वैज्ञानिक भारत में विषाक्तता परीक्षण के लिए गैर-पशु तरीकों के उपयोग पर एक महत्वपूर्ण चर्चा में प्रमुख हितधारकों को एकजुट करने के उद्देश्य से सत्र की अध्यक्षता करेंगे।

पिछले दशक में वैज्ञानिक परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी बदलाव देखा गया है, क्योंकि विश्वसनीय और मानव-प्रासंगिक गैर-पशु विषाक्तता परीक्षण दृष्टिकोण सामने आए हैं, जो जानवरों पर परीक्षणों को कम करने और अंततः प्रतिस्थापित करने के लिए तैयार हैं। ये नवीन तरीके – जिनमें मानव कोशिका-आधारित ऊतक मॉडल, अंग-पर-चिप्स और कम्प्यूटेशनल मॉडल शामिल हैं – रासायनिक विषाक्तता परीक्षण के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं।

SAAE-इंडिया सम्मेलन में PETA इंडिया के सत्र का उद्देश्य नियामकों, उद्योग पेशेवरों और अन्य हितधारकों के बीच चर्चा को सुविधाजनक बनाना है। संबोधित किए जाने वाले विषयों में गैर-पशु परीक्षणों की वर्तमान स्वीकृति और उपयोग, उनके उपयोग के आसपास मौजूदा बाधाएं, और जानवरों पर परीक्षणों से 21वीं सदी के गैर-पशु विषाक्तता परीक्षण विधियों में आगे ट्रैनजिशन के अवसर शामिल हैं।

पशु प्रयोगों को समाप्त करने की रणनीति प्रतिस्थापित करने में PETA इंडिया का समर्थन करें