पशुओं हेतु PETA इंडिया का आपातकील कार्य निरंतर रूप से जारी है, क्यूंकि जानवरों को आज भी हमारी मदद की जरुरत है

Posted on by PETA

COVID 19 के चलते आज भले ही हम अनेकों स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ बरत रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी PETA इंडिया का जानवरों के प्रति आपातकालीन सेवाओं काम आज भी नहीं रुका है जैसे ऑनलाइन मार्गदर्शन एवं परामर्श, आपातकालीन सेवाएँ, जानवरों के साथ हो रही क्रूरता के मामलों हेतु कदम उठाना, पशुओं से संबन्धित अनुसंधान, क्रूरता उजागर करना व नई आउटरीच रणनीति बनाना शामिल है। हम अभी भी सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे सक्रीय रूप से कार्यरत हैं। जानवरों के बचाव कार्य व अन्य  महत्वपूर्ण पशु चिकित्सा एवं सेवाएँ प्रदान करने हेतु हम हमेशा की तरह आज भी घरों से बाहर हैं और बिना रुके काम कर रहे हैं।

चाहे प्राकृतिक आपदा हो या फिर मानव द्वारा निर्मित कोई संकट, हमने देखा है कि ऐसी घड़ी में जानवर सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। लेकिन घबराए नहीं – क्यूंकि PETA इंडिया कभी उनकी सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जो कोई व्यक्ति, कंपनी या उद्योग जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करेगा या उनका दुरुपयोग करने की कोशिश करेगा PETA इंडिया उन्हें रोकने और उनपर कार्रवाही करने की हर संभव कोशिश जारी रखेगा।

चाहे हम चमड़े के व्यापार में गायों की पीड़ा को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हों या पर्यटन क्षेत्र में गधों के इस्तेमाल को रोकने का कार्य कर रहे हो, PETA  इंडिया हमारे समर्थकों के दृढ़ संकल्प के कारण ही जानवरों के जीवन में सुधार लाने हेतु तत्पर है। यदि आपके सामर्थ है व सक्षम हैं तो कृपया हमको संसाधान उलपब्ध करवाने में हमारी मदद करें ताकि जानवरों के प्रति हमारे काम निरंतर रूप से चलते रहे। आप भी अपना योगदान अभी प्रदान कर सकते हैं।

कोरोना वायरस के इस संकट से निपटने के लिए हमें चाहें कितनी ही देर क्यों ना लगे, जानवरों को हमारी मदद की जरुरत हमेशा रहेगी। जानवरों के प्रति आपकी दयालुता और समर्थन, जानवरों एवं PETA इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

जब भी किसी पशु को संकट में फस देखें तो क्या करें