PETA इंडिया ने ‘Burger King’ से वीगन बर्गर की मांग की: रवीना टंडन ने मांग का समर्थन किया

Posted on by PETA

कुछ समय पहले खबर आयी थी कि ‘बर्गर किंग’ जर्मनी में मांस मुक्त उत्पाद वाला एक नया आउटलेट खोलने जा रहा है इस खबर के प्रकाशन के बाद PETA इंडिया ने मशहूर ब्रांड Burger King से भारत में वीगन (पूर्ण रूप से पेड़-पौधों पर आधारित) बर्गर प्रदान करने की अपील की जिसका बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने Twitter एकाउंट पर समर्थन किया।

PETA इंडिया ने Burger King की India यूनिट को Tweet करते हुए लिखा था कि “आपकी कंपनी जर्मनी में पूर्ण मांस-मुक्त आउटलेट खोलने की कोशिश में लगी है तो कंपनी की भारतीय यूनिट भारत में भी वीगन वूपर शुरुआत करने पर विचार करे”।

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने PETA की इस मांग के समर्थन में Tweet करते हुए लिखा है- “मुझे भी अच्छा लगेगा बर्गर किंग, सिंगापुर का एक रेस्ट्रॉन्ट केवल प्रयोगशाला में उत्पादित मांस बेचता है जिसके लिए कोई हिंसा और हत्या नहीं करनी पड़ती और केवल एक सेल से खाद्य पदार्थ का उत्पादन किया जाता है।“

हाल ही में PETA इंडिया ने McDonald’s, KFC, और Burger King इंडिया जैसे कंपनियों को पत्र लिखकर भारत में भी अपने मैन्यू में वीगन विकल्प जोड़ने का अनुरोध किया था। वर्ष 2018, में सोनू सूद सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने McDonald’s इंडिया से Twitter पर एक विशेष संदेश साझा कर भारत में वीगन बर्गर का विकल्प उपलब्ध कराने की अपील की थी।

मांसअंडा और डेयरी उत्पाद बड़े पैमाने पर जानवरों की पीड़ा के लिए जिम्मेदार है। सचेत अवस्था में रहने के दौरान मुर्गियों के गले काट दिये जाते हैं, मछलियों को समुद्र से बाहर निकाल कर मछ्ली पकड़ने वाली नौकाओं के डेक पर फेंक दिया जाता है जहां वह एक एक सांस के लिए संघर्ष करती हैं और दम घुटने से मर जाती हैं,  बछड़ों को जन्म के कुछ समय बाद ही खींचकर उनकी माताओं से दूर कर दिया जाता है।

मांस और जानवरों से मिलने वाले अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इनका सेवन हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और मोटापे जैसे बीमारियों का एक बड़ा कारण है। इसके साथ ही खाद्य पदार्थों हेतु पशु पालन जल प्रदूषण एवं भूमि अधिग्रहण का कारण भी है और यूनाइटेड नेशंस ‘यूनाइटेड नेशन्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बड़ी तादात में लोगों का वीगन जीवनशैली अपनाना बहुत ज़रूरी है।‘

ऐसा माना जाता है कि SARS, बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू, एबोला, HIV और कई अन्य जानलेवा बीमारियों की ही तरह वर्तमान महामारी COVID 19 का जन्म भी जिंदा जानवरों की ऐसी ही मंडियों से हुआ है जहां जानवरों को पाला जाता है, माँस के लिए काटा जाता है या फिर ऐसी जगहों पर रखा जाता जिनका संबंध माँस से होता है। यहीं से पनप कर यह बीमारियाँ जानवरों से इन्सानों में हस्तांतरित हुई हैं।

आज ही वीगन भोजन का स्वाद लें!