जॉन अब्राहम और फ़ातिमा सना शेख को PETA इंडिया की ओर से वर्ष 2022 के सबसे सुंदर शाकाहारी के पुरस्कार से नवाज़ा गया

Posted on by Erika Goyal

PETA इंडिया की ओर से वर्ष 2022 के सबसे सुंदर शाकाहारी पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है और इस वर्ष जॉन अब्राहम और फ़ातिमा सना शेख को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाज़ा जा रहा है।

फ़ातिमा सना शेख द्वारा हाल ही में Thar नामक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म की शूटिंग समाप्त की गयी है और वह हमेशा पशुओं के हित में खुलकर आवाज़ उठाती रही हैं। Dangal और Thugs of Hindostan नामक हिट फिल्मों का हिस्सा रही इस बेहतरीन अभिनेत्री ने अपने 30 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ अपनी फोस्टर बिल्लियों की फ़ोटो साझा की थी और मुंबई में पशु-देखभाल सुविधाओं को सुधारने के हक़ में आवाज़ उठाई थी।

इससे पहले PETA इंडिया के पर्सन ऑफ द ईयर रहे जॉन अब्राहम ने हमेशा ज़रूरतमंद पशुओं का साथ दिया है, जिसमें PETA इंडिया के साथ मिलकर Quikr नामक ई-कॉमर्स वेबसाइट को अपने प्लैटफ़ार्म के माध्यम से पशुओं की बिक्री न करने हेतु तैयार करना और BookMyShow नामक ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म से केवल पशु-मुक्त सर्कस को बढ़ावा देने का अनुरोध करना शामिल है। इस बेहतरीन अभिनेता को एक नेशनल फ़िल्म अवार्ड से भी नवाज़ा गया है और उन्हें पाँच फिल्मफेयर नामांकन प्राप्त हुए हैं। यह एक फ़िल्म निर्माता भी हैं और इनके द्वारा बेली और सिया नामक दो कुत्तों को गोद लिया गया है।

आज के मांस, अंडा और डेयरी उद्योगों में भारी संख्या में पशुओं को बड़े-बड़े गोदामों में गंभीर कैद में पाला जाता है। जैसा कि PETA इंडिया ने अपने “Glass Walls” नामक वीडियो के द्वारा खुलासा किया है कि भोजन के लिए मारी जाने वाली मुर्गियों की हत्या करने से पहले उनके साथ कितनी क्रूरता की जाती है, उन्हें उल्टा लटकाया जाता है। गायों एवं भैंसों को इतनी अधिक संख्या में गाड़ियों में ठूस ठूस कर बूचडखानों में भेजा जाता है कि परिवहन के दौरान और बूचड़खानों तक पहुँचने से पहले रास्ते में ही उनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं। भोजन के लिए मारे जाने वाले सूअरों के दिल में छुरा घोंप दिया जाता है। मछलियों को समुद्र से निकाल कर नौकाओं के डेक पर फेंक दिया जाता है जहां पानी के अभाव में वह घुट घुट कर मर जाती हैं।

पेड़-पौधों से मिलने वाला भोजन कैंसर, मधुमेह, मोटापा एवं हृदय रोग से पीड़ित होने के जोखिम को कम करने में सहायक है व साथ ही साथ ग्रीनहाऊस गैस उत्सर्जन को कम करके जलवायु परिवर्तन के गंभीर खतरों से लड़ने में मदद करता है और भविष्य में होने वाली महामारियों को भी रोक सकता है। COVID -19, सार्स, स्वाइन फ्लू एवं बर्ड फ्लू जैसी भीषण महामरियाँ होने का कारण भी मांस के लिए पाले जाने वाले जानवरों की मास मंडियों को माना गया है।

वर्ष 2020 तक इस पुरस्कार का शीर्षक हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी पुरस्कार था और इसके विजेताओं की सूची में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, श्रद्धा कपूर, सोनू सूद, मानुषी छिल्लर, सुनील छेत्री, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, विद्युत जामवाल, शाहिद कपूर, रेखा और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

फ़ातिमा सना शेख की अगली फ़िल्म का नाम Sam Bahadur  है जिसमें वह स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का किरदार निभाएँगी और जॉन अब्राहम बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म Pathaan में दिखाई देंगे।

क्या आप भी प्रेरित महसूस कर रहे हैं?

आज ही हमारी मुफ़्त वीगन स्टार्टर किट ऑर्डर करें