अपनी चित्रकारी से गायों और भैंसो को खुश करें

Posted on by PETA

अगर आप रचनाशील हैं और आपको चित्रकारी करना पसंद है, तो PETA का ‘यूथ मिशन’ आपके लिए सही अवसर है !

कला अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। इसलिए हम चाहते हैं कि आप अपनी रचनात्मक कला के माध्यम से लोगों को चमड़े का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। आपको सिर्फ यह करना है :

  • किसी गाय या भैंस का चित्र बनाइए जो यह संदेश दे रहा हो- “कृपया मेरे ख़ातिर चमड़े का प्रयोग न करें।” चित्र में जानवर खुश नजर आ रहा हो या उदास लग रहा हो, दोनो ही भाव इस संदेश के साथ सही लगेंगे।
  • अपने बनाए गए चित्र को सोशल मीडिया पर #GoLeatherFree या #PETAYouth जैसे हैश टैग्स के साथ अपलोड करें और PETA इंडिया (@petaindia) को टैग करें। हम आपके चित्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा भी कर सकते है।
  • अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी चमड़े का प्रयोग न करने और इस मिशन में भाग लेने के लिए नोमिनेट करें।

आपके द्वारा बनाया गया चित्र कई लोगों को चमड़े का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित कर सकता है, जिससे जानवरों के साथ होने वाले आत्याचार को रोका जा सकता है। भारत में चमड़े के व्यापार हेतु हर साल लगभग 340 लाख मवेशियों का क़त्ल किया जाता  है। जानवरों को बूचड़खानों तक ले जाने के लिए उन्हें अत्यधिक संख्या में वाहनों में इस तरह से ठूस ठूस कर भरा जाता है की रास्ते में उनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं और वे मर जाते हैं। बचे हुए जानवरों को आमतौर पर सचेत अवस्था में रहते हुए ही उनके गले काट कर मौत के घाट उतार दिया जाता है।

बनाए जाने वाले चित्र का एक उदाहरण यहाँ दिया गया हैं:

doodle mission

चमड़ा ना इस्तेमाल करने का संकल्प लें