पशुओं के प्रति अपने समर्पण को अलग-थलग (Quarantine) न करें। ऑनलाइन मदद करें।

Posted on by PETA

आज हम में से कई लोग COVID-19 के बारे में चिंतित हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम जानवरों के अधिकारों और प्रगतिशील बदलाव के लिए काम करना बंद कर दें। यहाँ हम कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आप जानवरों की ऑनलाइन मदद कर सकते हैं:

  1. PETA इंडिया की संस्थापक इंग्रिड न्यूकर्क और बेस्टसेलिंग लेखक जीन स्टोन द्वारा लिखी गई क़िताब “एनिमल काइंड” या PETA फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट पूर्वा जोशीपुरा द्वारा पशु अधिकारों पर पर लिखी गयी ऑनलाइन पुस्तकों और साहित्यों को पढ़कर भी पशुओं से संबन्धित जानकारियाँ एवं ज्ञान अरजोत कर सकते हैं।
    For a Moment of Taste cover - Poorva's book
  2. भारत में मांस, अंडे और डेयरी उद्योगों के क्रूर सच का पर्दाफ़ाश करने वाले वीडियो “ग्लास वॉल्स” को देखें और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के प्रोत्साहित करें। उन्हें यह संदेश दें कि “मैं वीगन हूं क्यूंकि मैं जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता का समर्थन नहीं करता हूँ।“
  3. PETA इंडिया को इंस्टाग्राम, फेसबुक, या Twitter पर “लाईक” करके PETA  इंडिया के पोस्ट्स को फॉलो करें और उन पोस्ट्स को अपने पेज पर भी “शेयर” करें। इसके अलावा, आप PETA इंडिया का हिंदी फेसबुक पेज भी देख सकते हैं ।
  4. आपके परिवार के पसंदीदा व्यंजन को वीगन तरीके से बनाएँ और उस व्यंजन को बनाने की विधि को आपके दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वे भी उसे बना सके। यहाँ कुछ सुझाव दिये गए हैं :Meaty Vegan Barbeque Sandwich
  5. नेटफ्लिक्स पर  Forks Over KnivesCowspiracyWhat the HealthThe Game Changers, Okja व अन्य डॉक्यूमेंट्री देखें।
  6. जानवरों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार, शोषण और निर्मम हत्याओं के खिलाफ होने वाले अभियान में शामिल होने के लिए PETA इंडिया के एक्शन अलर्ट पर साइन इन करें।
  7. एक पशु अधिकार सन्देश जैसे “End Speciesism“ (प्रजातिवाद का अंत), “Go Vegan“ (वीगन बने), or “I Support Animal Rights” (मैं पशु अधिकारों का समर्थन करता हूँ) संदेशों पर बने बैनर पकड़े हुए एक सेल्फी लें और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। @petaindia को टैग करना ना भूलें ।
  8. कुत्ते और बिल्ली COVID-19 को नहीं फैलाते हैं इस बात को वायरल करें और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के इस पत्र को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर  करें।
  9. सतर्क रहें: Quora और Reddit जैसे ऑनलाइन मंचों पर भाग लें और जहां जानवरों के मुद्दों पर चर्चा की जा रही है वहाँ विनम्रता के साथ अपना पक्ष रखें और दूसरों से जानवरों के प्रति दया करने का आग्रह करें।
  10. लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं रहेगा। अपने ऑनलाइन डेटिंग प्रोफ़ाइल को अपडेट करें और दूसरों को भी बताएं कि आप वीगन हैं और आप जानवरों की परवाह करते हैं। ऐसा करके आप इसी प्रवत्ति के अन्य लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।