PETA की डॉटर अर्थ वीगन कॉस्मेटिक्स प्रतियोगिता

Posted on by Sudhakarrao Karnal

“स्वच्छ, जंगली शिल्प, वैज्ञानिक सौंदर्य” डॉटर अर्थ का यही सिद्धांत है, एक पुरस्कार विजेता सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड जो शाकाहारी, पशु परीक्षण-मुक्त स्किनकेयर और उच्च-प्रदर्शन सामग्री और वनस्पति अर्क के साथ मेकअप उत्पादों को विकसित करता है। डॉटर अर्थ प्राकृतिक सौंदर्य में विश्वास रखता है इसलिए बिना समझौता किए, उन्नत हरित जैव रसायन और प्राचीन आयुर्वेद का संयोजन करता है। साथ ही, इसके मुनाफे का एक हिस्सा संरक्षण पहल और लड़कियों की शिक्षा में जाता है।

 

PETA इंडिया डॉटर अर्थ के साथ मिलकर प्रतियोगिता के विजेता के लिए इस ब्रांड के विटामिन ई-लिप और चीक टिंट, ग्लो गॉडेस इलुमिनेटर, और कैलेंडुला + सेरामाइड डेली मॉइस्चराइजर सहित एक सेट प्रदान कर रही है। प्रतियोगिता केवल 12 दिसंबर की रात तक ही खुली है।

मोरिंगा और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर वैनिला के साथ डॉटर अर्थ का विटामिन ई लिप एंड चीक टिंट स्वच्छ, सुरक्षित और मानवीय तरीके से बना हुआ है। द ग्लो गॉडेस इलुमिनेटर में सुपर एंटीऑक्सीडेंट CoQ10, ची-बैलेंसिंग हुआंग क्यूई और सूदिंग मिल्क थीस्ल से बना हवा की तरह हल्का, पौष्टिक बाम फ़ॉर्मूला है। ब्रांड का हल्का कैलेंडुला + सेरामाइड मॉइस्चराइजर फोर्टिफाइंग सेरामाइड्स, सूदिंग कैलेंडुला और ऑयल-बैलेंसिंग जिंक PCA के साथ इंजेक्ट किया जाता है।

सुंदर बनो और दयालु भी। सौंदर्य प्रसाधन परीक्षण उद्योग में खरगोश और गिनी सूअर जैसे संवेदनशील जानवरों को भयानक दर्द और पीड़ा का सामना करना पड़ता है। शाकाहारी, पशु परीक्षण-मुक्त उत्पादों को अपनाकर स्वयं अच्छा महसूस करें और ऐसे बेहतरीन उत्पाद जीतने हेतु इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें।

 

*****

PETA इंडिया सभी को क्रूरता समाप्त करने, खूबसूरत दिखने और कुछ मौज-मस्ती करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस बेहतरीन अवसर पर खास उत्पाद जीतने के लिए डॉटर अर्थ वीगन ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लें।

यह प्रतियोगिता केवल भारत के निवासियों के लिए खुली है। प्रविष्टियां केवल 12 दिसंबर की रात तक ही स्वीकार की जाएंगी और रेंडम आधार से चुने गए तीन विजेताओं को 15 दिसंबर तक ई-मेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा। यदि आप जीतते हैं, तो कृपया सोशल मीडिया पर हमें टैग करते हुए अपने पुरस्कार की तस्वीरें पोस्ट करें, @DaughterEarth (Twitter), @daughterearthofficial (Instagram), and @PETAIndia (Twitter and Instagram).

क्या आप अमेरिका के निवासी हैं? PETA US आपको कई अन्य शानदार प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है।

All fields in bold are mandatory.

FormBuilder Form - 4062