PETA युवा चाहता है की आप उनके साथ जुड़ें

जानवर प्रताड़ना सहने, परीक्षण किए जाने, बेल्ट या बर्गर बनने के लिए नहीं हैं। चलिये इस बारें में कुछ करते हैं। आज के बाद हम सब जानवरों के लिए आवाज उठायेंगे, सही के साथ देंगे व क्रूरता के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। आप में वो ताकत है जो जानवरों की जिंदगी में बदलाव ला सकती है और इस हेतु PETA युवा आपके साथ है जो इस कार्य में हर कदम पर आपकी मदद करेगा, आपको सशक्त एवं प्रेरित करेगा। PETA युवा क्या है? PETA युवा (किशोर एवं युवाओं का दल) युवाओं का एक मजबूत दल है जो आपको अपने स्कूल, कालेज एवं समुदाय में जानवर अनुकूल बदलाव लाने तथा जानवरों को यातना देने वाले क्रूर उद्योगों के खिलाफ आवाज उठाने की अगुवाई में मदद करता है। PETA युवा आपको पशु आंदोलनो में अग्रणी भूमिका निभाने में मदद करता है। नीचे कुछ तरीके बताए गए है जहां हम जानवरों के प्रति आवाज उठाने में आपकी मदद करेंगे:

  • स्ट्रीट टीम- रैलियाँ, सामूहिक दल (फ्लैश मोब्स), दीवार लेखन (ग्राफिटी)- हमारी युवा स्ट्रीट टीम जानती है की जानवरों के अधिकारों पर जागरूकता फैलाना कितना मजेदार काम है। आज ही इससे जुड़े और जाने की आप जानवरों के लिए कैसे सक्रिय हो सकते हैं।

  • मुफ्त सामग्री : स्टिकर एवं प्रकाशन की पत्रिकाओं से लेकर कत्लखानों तथा मुर्गी पालन केन्द्रों में हो रही क्रूरता उजागर के वीडियो की कॉपी, जानवरों के लिए सक्रिय रहने के लिए PETA इंडिया आपको हर संभव सामग्री प्रदान करेगा। आप हमको [email protected] पर लिख सकते हैं।

इस संसार में आप भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है ? आज ही PETA युवा से जुड़ें !