वेटनरी असिस्टेंट
पद के उद्देश्य:
- आवश्यकतानुसार फ़ील्ड पर काम करते हुए, जानवरों की आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रेस्क्यू टीम (RRT) के साथ मिलकर काम करना
- RRT की इंवैंट्री और रिकॉर्ड को मैंटेन करने में सहायता करना
- स्पॉट उपचार के तहत बचाए गए/अस्पताल में भर्ती किए गए जानवरों का समय-समय पर हॉस्पिटल जाकर फॉलो-अप लेना और जानवरों का रिकॉर्ड रखना
- रेसिडेंट पशुओं की देखभाल और प्रबंधन में कार्यालय कर्मचारियों की सहायता करना
- सुपरवाईसर द्वारा दिया गया कोई अन्य कार्य
कार्यकाल की अवधि:
फुल-टाइम
रिपोर्टिंग अधिकारी:
मैनेजर ऑफ वेटनरी सर्विसेस
कार्य की अवधि:
सप्ताह में 40 घंटे की ड्यूटी, 02 साप्ताहिक अवकाश
दिन की तीन ड्यूटी शिफ्टों में से एक:
08:00 से 16:00 या 16:00 से 00:00 या 00:00 से 08:00 तक
स्थान:
मुंबई/दिल्ली
पद के प्रमुख उद्देश्य और कार्य:
- रूटीन क्लिनिकल वर्क और कम्यूनिटी एंगेजमेंट जैसी गतिविधियों में वेटेरिनरियन की सहायता करना
- इमरजेंसी गाड़ी में दवाइयों, और अन्य उपकरणों की दैनिक देखरेख और आवश्यक होने पर नया स्टॉक लगाना।
- महत्वपूर्ण क्लिनिकल केसेस और कम्यूनिटी एंगेजमेंट की फ़ोटो और वीडियो फुटेज लेना और हर हफ़्ते के अंत में उन्हें इकट्ठा करके सुपरवाईसर के साथ साझा करना।
- ट्रीटमेंट साइट पर भीड़ को मैनेज करना और पशु संरक्षकों और आम जनता को बिना किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न किए, पशुओं का इलाज़ आराम से होने देने के लिए तैयार करना।
- गाड़ी की लॉगबुक सहित आवश्यक दस्तावेज़ को मैंटेन करना।
- सामुदायिक पशु कल्याण में सुधार के लिए सामुदायिक पशुओं के स्थानीय फीडरों और देखभाल करने वालों के साथ संबंध स्थापित करना।
- जानवरों को मानवीय ढंग से पकड़ना और संभालना।
- जानवरों की विभिन्न प्रजातियों की आपातकालीन देखभाल के दौरान उन्हें नियंत्रित करने के लिए उचित सामान ले जाना और उसका उपयोग करना।
- सभी महत्वपूर्ण क्लिनिकल मेजरमेंट लेकर जानवरों की प्रेलीमिनरी क्लिनिकल एगज़ामिनेशन करना।
- जानवरों की स्थिति का आकलन करना और VO के परामर्श से रोग/बीमारी का निदान करना।
- पीड़ित पशुओं को पशुचिकित्सक की सलाह के अनुसार उचित तरीके से एनाल्जेसिक देकर तत्काल दर्द प्रबंधन प्रदान करना
- जरूरतमंद जानवरों को अन्य प्राथमिक देखभाल देना और और फ़र्स्ट ऐड प्रदान करना
- पीड़ित पशुओं को सही ढंग से दवा देना
- जानवरों और मनुष्यों के लिए संभावित ख़तरे को चिह्नित करना और बचाव कार्यों के दौरान इन्हें कम करने का करना
- बायो-मेडिकल वेस्ट को ढंग से इकट्ठा करना और उसे प्रोटोकॉल के मुताबिक पेक करना और स्टोर करना
- यह सुनिश्चित करना कि कर्मचारियों के लिए वाहन में हर समय पीने का पानी उपलब्ध हो।
- बचाव कार्यों में भाग लेना और पीड़ित जानवरों को PETA इंडिया द्वारा अपरूवड स्थानीय पशु चिकित्सालय या पशु आश्रय स्थल तक पहुँचाना।
- न्यूनतम स्टॉक की निगरानी और रखरखाव करके विक्रेताओं से दवाओं और उपकरणों की समय पर खरीद का प्रबंधन करें
- दवाओं, और उपकरणों के रखरखाव और भंडारण के साथ-साथ मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार उपकरणों की नियमित स्टेरिलायज़ेसन सुनिश्चित करना।
- आपात्कालीन और क्रूरता-मामलों को संभालने के लिए पशु प्रबंधन, रिसट्रेंट, फ़र्स्ट ऐड, और अन्य ज़रूरी मुद्दों पर प्रॉफेश्नल डेव्लपमेंट ट्रेनिंग में भाग लेना
- PETA वेटेरिनरियन की सलाह के अनुसार, कार्यालय में निवासी जानवरों की स्वास्थ्य देखभाल और पशु चिकित्सा प्रबंधन में कार्यालय सहायकों की सहायता करना जैसे कि जानवरों को नियमित रूप से सैर पर ले जाना, नाखून काटना, पशु चिकित्सक के पास जाना आदि।
- सुपरवाईसर को दैनिक अनुपालन रिपोर्ट और साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना।
- एनिमल वेल्फेयर के बुनियादी सिद्धांतों के बारे में जानकारी हासिल करना।
- माइनर वेटनरी सेवाओं के संबंध में PETA इंडिया के मानकों को समझना।
- माइनर और फॉलो-अप वेटनरी सर्विसेस के संबंध में वेटनरी ऑफिसरों को सूचित करना
- जरूरतनुसार, पैरा-पशु चिकित्सकीय स्टाफ सदस्यों को प्रशिक्षित करना
- स्थानीय स्वयंसेवकों और फीडरों को उनके कौशल में सुधार करने और वैज्ञानिक प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षित करना।
- पशु संरक्षकों के अपने पशुओं के प्रति व्यवहार में सुधार लाने के लिए, उन्हें पशु कल्याण की पांच स्वतंत्रताओं के बारे में जागरूक करना और पशुओं के प्रति दयालुता का प्रचार-प्रसार करना।
- वर्तमान सुविधाओं और प्रथाओं में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण बाहरी हितधारकों जैसे बचाव केंद्रों, अस्पतालों और निजी पशु चिकित्सकीय प्रॉफेश्नल के साथ अच्छे संबंध विकसित करें।
- सुपरवाईसर द्वारा दी गयी अन्य जिम्मेदारियों की पूर्ति करना।
अनिवार्य योग्यता:
- माइनर वेटनरी प्रैक्टिस में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
- वेटनरी सहायक के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव
- कम्यूनिटी डेव्लपमेंट के कार्य की बेसिक जानकारी
- अप्लाइड एनिमल बिहेवियर और वेलफ़ेयर की जानकारी
- जानवरों के प्रति दयालु स्वभाव
- हिन्दी का ज्ञान
- अन्य स्थानीय भारतीय भाषाओं का ज्ञान एक प्लस
- मल्टी-टासकिंग करने में सक्षम और संगठनात्मक और समय-प्रबंधन कौशल
- प्रॉफेश्नल तरीके से जनता के सामने संगठन का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता
- गोपनीय जानकारी को विवेकपूर्ण ढंग से संभालने की क्षमता
- रात के समय यात्रा करने और काम करने की क्षमता
- प्रॉफेश्नल अपियरेंस और वीगन जीवनशैली का पालन
- संगठन के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता
To apply for a position with PETA India, complete this form
इस पद पर आवेदन करने के लिए, कृपया यह फॉर्म भरें।