वेट्रीनरी सहायक एवं ड्राईवर

इस पद का मुख्य कार्य:  

  1. पशुओं से संबन्धित आपात स्थितियों हेतु इमरजेंसी रिस्पांस टीम के साथ काम करना
  2. क्रूरता का शिकार हो रहे पशुओं की नियमित रूप से पहचान करना
  3. बचाव किए गए तथा चिकित्सा हेतु अस्पताल में भर्ती कराये गए पशुओं की स्थिति पर नजर रखना तथा विजिट का रिकॉर्ड रखना

जॉब का प्रकार : मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में संकट में फसे पशुओं तक पहुँचना तथा शाम और रात में किए गए काम सहित दिन में कुल 8 घंटे का काम करना

जॉब का स्थान            :  मुंबई या दिल्ली

रिपोर्टिंग ऑफिसर     :  मैनेजर ऑफ वेट्रीनरी सर्विसेस

 मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :

  • PETA की मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में PETA की आपातकालीन प्रतिक्रिया दल के रूप में कार्य करना ।
  • PETA इंडिया के आपतकालीन बचाव कार्यक्रम में हिस्सा लेना तथा पीड़ित पशु को स्थानीय पशु अस्पताल या पशु आश्रय ग्रह पहुंचाना
  • दिये गए क्षेत्र में नियमित रूप से घूम घूम कर पीड़ित जानवरों की तलाश करना, उन्हे प्राथमिक चिकित्सा और प्राथमिक देखभाल प्रदान करना तथा गंभीर मामलों में पशु चिकित्सकों की मदद लेना।
  • एक मानवीय तरीके से जानवरों को संभालना और उनकी देखभाल करना
  • पशु बचाव कार्य के दौरान पशुओं पर काबू पाने अथवा उपयुत तरीके से देखभाल करने के लिए बचाव कार्य से संबन्धित सामग्री का उपयोग करना
  • सभी महत्वपूर्ण पक्षों को ध्यान रखते हुए तथा पशु चिकित्सा सलाहकार (VPA) द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार पशुओं की प्रारंभिक जांच करना
  • जानवरों की स्थिति का आंकलन करना तथा VPA के परामर्श से बीमारी का निदान करना
  • VPA की सलाह के अनुसार पीड़ित जानवरों को तत्काल दर्द से राहत दिलाने हेतु काम करना
  • पीड़ित पशुओं को दवा देकर तत्काल रूप से उसकी सहायता करना व रोग से निजात दिलाना
  • जानवरों और मनुष्यों को होने वाले संभावित नुकसान पर विचार करना तथा पशु बचाव कार्यों के दौरान इसे कम करने के प्रयास करना
  • बचाव कार्य के दौरान पशु को दिये जा रहे उपचार एवं देखभाल का रिकार्ड रखना तथा पशु की स्थिति से संबन्धित फ़ोटो भी लेना।
  • बचाव एवं राहत कार्य किट और स्टॉक में दवाओं एवं उपकरणों को अपडेट करते रहना।
  • स्टॉक से जारी की जाने वाली दवा एवं उपकरणों का रिकॉर्ड रखना
  • एक न्यूनतम स्टॉक स्तर की निगरानी और रखरखाव रखना व समय पर विक्रेताओं से दवाओं एवं उपकरणों की खरीद का प्रबंधन करना
  • दवाओं, उपकरणों और उपकरणों के रखरखाव और भंडारण के साथ-साथ मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार उपकरणों और उपकरणों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करना
  • पशुओं की आपात स्थिति एवं देखभाल से संबन्धित विशियों पर आयोजित व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करना
  • नियमित रूप से बचाव कार्यो की साप्ताहिक रिपोर्ट बनाना
  • सुपरवाईजर द्वारा सौंपे गए अन्य कर्तव्यों का पालन करना

योग्यता :

  • पशु चिकित्सा पद्धतियों में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
  • छोटे और बड़े जानवरों को संभालने और उनका प्राथमिक उपचार करने में दो साल का अनुभव
  • पशु व्यवहार और कल्याण कार्यक्रमों की समझ
  • हर समय पशु कल्याण सुनिश्चित करते हुए उनके साथ काम करने का अनुभव
  • जानवरों के लिए करुणा
  • धारा प्रवाह हिंदी भाषा का ज्ञान
  • अन्य स्थानीय भारतीय भाषाओं का ज्ञान अतिरिक्त योग्यता मनी जाएगी
  • मल्टी-टास्किंग सहित असाधारण संगठनात्मक और समय-प्रबंधन कौशल
  • PETA के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर सकने की योग्यता
  • कार्यक्रम एवं पशुओं से संबन्धित गोपनीय जानकारी को संभाल कर रखने की क्षमता
  • देर रात अथवा विपरीत समय में भी यात्रा करके पशु के पास पहुँच कर उसका बचाव एवं राहत कार्य करने की क्षमता
  • पेशेवर कार्यशैली एवं वीगन जीवन शैली का पालन
  • PETA के उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्धता

आवेदन कैसे करें

  • इस पद पर आवेदन भेजने हेतु कृपया इस फार्म को भरें व साथ में अपना बायोडाटा एवं कवर लेटर संलग्न करें।