हैड ऑफ HR

इस पद का मुख्य कार्य :  

HR से संबन्धित कार्यक्रमों, योजनाओं, नीतियों का निर्माण एवं उन्हें क्रियान्वित करना।

जॉब का प्रकार          : फुल टाईम

जॉब का स्थान           :  दिल्ली या मुंबई

रिपोर्टिंग ऑफिसर     : डाइरेक्टर

मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :

विभिन्न विभागों में लिए जाने वाले स्टाफ की आवश्यकतानुसार विभाग प्रमुखों एवं डाइरेक्टर के साथ मिलकर स्टाफ भर्ती करने की योजना एवं नीतियाँ बनाना।

  • स्टाफ़ को PETA इंडिया की नीतियों, उद्देश्यों एवं मानकों के अनुपालन हेतु कार्य करना।
  • विभाग की आवश्यकतानुसार नौकरी के विवरण तथा विज्ञापन तैयार करके और डाइरेक्टर तथा संबंधित विभाग प्रमुखों के परामर्श से वेबसाईट एवं जॉब पोर्टल पर विज्ञापन देना तथा नए स्टाफ की भर्ती करना
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साथ चयन के मापदण्डों के अनुसार साक्षात्कार करना  वा भावी आवेदकों का चयन कर अगले चरण की प्रक्रिया आयोजित करना।
  • स्टाफ की तरक्की, वेतन बढ़ोत्तरी, जिम्मेदारियों का मूल्यांकन और अन्य मुद्दों पर सलाह देना।
  • HR से संबन्धित आंकड़ों को संभालना व HR रिकॉर्ड एवं फाइलें बनाना
  • रोजगार कानून के बारे में जानकारी रखना व संस्था में HR नीतियों में उनका समावेश करना।
  • आवश्यकतानुसार कार्यालय व स्टाफ से संबन्धित अनुशासनात्मक नीतियों, गतिविधियों, उपस्थिती व अनुपस्थिति, समय प्रबंधता, काम करने के समान अवसर, स्टाफ प्रफ़ोर्मेंस से संबन्धित गतिविधियों एवं नीतियों का निर्धारण करना।
  • कार्य एवं नौकरी से संबन्धित कर्मचारियों की शिकायतों को सुनना तथा शिकायत से संबंधित समिति के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अनुशासनात्मक कार्यवाही लागू करना
  • विभाग प्रमुखों के साथ मिलकर उनके विभाग के कर्मचारियों हेतु कौशल एवं विकास से संबन्धित प्रशिक्षणों के पहचान करना, प्रशिक्षण सत्रों की योजना बनाना तथा कर्मचारियों हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना।
  • श्रम-कानून से संबन्धित राज्य व केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलावों/अपडेट की जानकारी रखना तथा आवश्यकतानुसार संस्था की HR नीतियों में उनका समावेश करना।
  • सरकारी एवं गैर-सरकारी एजेंसियों के साथ HRA से संबंधित मामलों पर PETA इंडिया का प्रतिनिधित्व करना।
  • सुपरवाईजर द्वारा सौंपे गए किसी भी अन्य कर्तव्यों का पालन करना।

योग्यताएँ:

  • संबंधित क्षेत्र में डिग्री या समकक्ष अनुभव
  • न्यूनतम दस वर्ष के HR अनुभव को प्राथमिकता
  • HR में प्रबंधकीय अनुभव
  • भारतीय श्रम कानूनों और केंद्रीय एवं राज्यकीय नियमों का व्यापक कार्यसाधक ज्ञान
  • कंपनसेशन रणनीतियों और कार्यक्रमों का उत्कृष्ट कार्यसाधक ज्ञान
  • पशु अधिकार मुद्दों और PETA इंडिया के विभिन्न अभियानों के बारे में जानकारी
  • मौखिक और लिखित संचार में पूर्ण रूप से निपुण
  • PETA इंडिया की फिलोसपी (सोच) तथा पशुओं से जुड़े मुद्दों पर PETA इंडिया की स्थिति (stand) का पेशेवर तरीके से समर्थन एवं उसकी वकालत करने की क्षमता
  • इच्छानुसार और जरूरत अनुसार यात्रा करने की क्षमता
  • स्वस्थ वीगन जीवन शैली अपनाने की इच्छा
  • संगठन के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता

आवेदन कैसे करें

इस पद पर आवेदन भेजने हेतु कृपया इस फार्म को भरें व साथ में अपना बायोडाटा एवं कवर लेटर संलग्न करें।