अकाउंटस ऑफिसर

पद का उद्देश्य:

सही बही खातों का निर्माण करना एवं उन्हें मैंटेन करना।

जॉब का प्रकार : फुल टाईम

जॉब का स्थान : मुंबई

रिपोर्टिंग ऑफिसर : मैनेजर ऑफ फ़ाइनेंस

 मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :

  • विक्रेता चालान और सहायक दस्तावेज़ सत्यापित करें और विक्रेता भुगतान संसाधित करना
  • टैली ERP सॉफ्टवेयर में लेखांकन जानकारी दर्ज करके वित्तीय लेनदेन का दस्तावेजीकरण करना
  • tax deduction at source, provident fund, profession tax और goods and services tax का मासिक और/या त्रैमासिक रिटर्न का भुगतान और दाखिल करना
  • मासिक बैंक भुकतान की प्रक्रिया करना
  • स्टाफ एडवांस और एक्सपेन्स को संभालना तथा सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की प्रक्रिया करना
  • रोजमर्रा के छोटे-मोटे नकद खर्च संभालना
  • प्रबंधन के लिए मासिक रिपोर्ट तैयार करना
  • व्यवस्थित और सावधानीपूर्वक रिकॉर्ड बनाना
  • समय सीमा का सख्ती से पालन करना
  • सभी वित्तीय मामलों के संबंध में गोपनीयता बनाए रखना
  • मैनेजर द्वारा सौंपे गए किसी भी अन्य कर्तव्य का पालन करें

शैक्षिक योग्यताएँ:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (B.com)
  • न्यूनतम पांच वर्ष का प्रासंगिक अनुभव
  • कंप्यूटर दक्षता और टैली सॉफ्टवेयर का कार्यसाधक ज्ञान
  • उत्कृष्ट संगठनात्मक क्षमता और रिकॉर्ड रखने का कौशल
  • समय सीमा के अंतर्गत काम करने की क्षमता
  • PETA इंडिया की फिलोसपी (सोच) तथा पशुओं से जुड़े मुद्दों पर PETA इंडिया की स्थिति (stand) का पेशेवर तरीके से समर्थन एवं उसकी वकालत करने की क्षमता
  • संगठन के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता

आवेदन कैसे करें

इस पद पर आवेदन भेजने हेतु कृपया इस फार्म को भरें व साथ में अपना बायोडाटा एवं कवर लेटर संलग्न करें।