ऑडियो विजुअल स्पेशलिस्ट

इस पद का मुख्य कार्य:  ऑडियो वीडियो विभाग में सहायक की भूमिका में पशुओं से जुड़े मुद्दों, अभियानों तथा कार्यक्रमों पर वीडियो बनाना तथा फ़ोटोग्राफी करना जो PETA इंडिया द्वारा पशुओं के अधिकारों को प्रोत्साहित करने में मददगार हों।

जॉब का प्रकार: फुल टाईम

जॉब का स्थान :  दिल्ली

रिपोर्टिंग ऑफिसर :ऑडियो/विजुवल मैनेजर

मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :

  • संस्था के लिए सूचनात्मक, आधुनिक एवं रोमांचक वीडियो बनाने में सहायता करना।
  • फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने एवं सम्पादन में सहायक की भूमिका अदा करना
  • विभाग की आवश्यकता को समझते हुए, वीडियो निर्माण के रचनात्मक पहलुओं को कवर करने के लिए PETA इंडिया के विभिन्न विभागों एक साथ मिलकर कार्य करना।
  • वीडियो निर्माण में उपयुक्त फुटेज का चुनाव करने हेतु अपने विवेक एवं संवेदनशीलता का इस्तेमाल करना।
  • वीडियो एवं फोटो डाटा का रखरखाव एवं भंडारण करना
  • PETA इंडिया की मानक संचालन प्रक्रिया (Standard Operating Procedures) के अनुसार PETA इंडिया स्टाफ से विभिन्न कार्यक्रमों की फोटो प्राप्त कर उसको व्यवस्थित करना, सूचीबद्ध तरीके से उसका संभालना तथा समय व आवश्यकतानुसार PETA US के साथ समन्वय स्थापित करना।
  • संस्था के वीडियो एवं फोटोग्राफी उपकरणों को अपने नियंत्रण में रखना एवं देखभाल करना।
  • आवश्यकतानुसार बाहरी फोटोग्राफर एवं वीडियो निर्माणकर्ता कंपनियों के साथ समन्वय करना एवं जरूरत के अनुसार वीडियो एवं फोटोग्राफी करवाना।
  • जहां जहां फोटो एवं वीडियो भेजे जाने की जरूरत है उन समस्त लोगों के साथ डाटा शेयर करना।
  • फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी में फुटेज/संगीत/लोगो इत्यादि के इस्तेमाल में समस्त प्रक्रिया एवं क़ानूनों का पालन करना जैसे कॉपीराइट, क्रेडिट एवं कॉमन लाईसेंस इत्यादि।
  • सुपरवाईजर द्वारा सौंपे गए कर्तव्यो का पालन करना।

 योग्यता

  • वीडियो एवं फोटोग्राफी कोर्स में सर्टिफिकेट या उपाधि
  • संबन्धित क्षेत्र में काम करने कम से कम पाँच वर्ष का अनुभव
  • वीडियो एवं फोटोग्राफी के विभिन्न उपकरणों के संचालन का ज्ञान
  • प्रबंधन का कौशल, सुक्ष्म बिन्दुओं व विस्तार पर ध्यान देने की कला
  • साथी कर्मचारी एवं जनता के प्रति पेशेवर व्यवहार की क्षमता
  • कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करके देने की क्षमता
  • एक साथ कई परियोजनाओं पर कार्य करने में दक्षता
  • सदैव गोपनियता बनाए रखने की योग्यता
  • संस्थागत कार्यों हेतु यात्रा करने की समर्थत्ता
  • 15 किलो भरी समान जैसे वीडियो/फोटोग्राफी उपकरणों को उठाने एवं ले जाने की क्षमता
  • संस्था के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता

आवेदन कैसे करें

इस पद पर आवेदन भेजने हेतु कृपया इस फार्म को भरें व साथ में अपना बायोडाटा एवं कवर लेटर संलग्न करें।