सीनियर एडवोकेसी ऑफिसर

इस पद का मुख्य कार्य :  
PETA इंडिया के महत्वपूर्ण अभियानों को आगे बढ़ाना और पशु संरक्षण के हित में किए जाने वाले नीति निर्माण एवं बदलावों में अपना सजग योगदान देना

जॉब का प्रकार          : फुल टाईम

जॉब का स्थान           : दिल्ली

रिपोर्टिंग ऑफिसर     : डाइरेक्टर ऑफ एडवोकसी

मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :

  • उद्योगिक या अन्य प्रकार की पशु क्रूरता को रोकने के लिए परियोजनाओं का निर्माण करना एवं उन्हें आगे बढ़ाना
  • परियोजनाओं से संबंधित उद्देश्यों, समयसीमा, संपर्क और फाइलों का प्रबंधन करना एवं उन्हें नियमित रूप से अपडेट करना
  • PETA इंडिया को पशुओं से जुड़े अभियानों के चयन एवं उनको मजबूत करने हेतु पशुओं से जुड़े भिन्न भिन्न विषयों पर अनुसंधान एवं खोजबीन करना जिसमें RTI दर्ज़ करना शामिल है
  • पशु हित में नीति निर्माण और बदलाव लाने हेतु सरकारी विभागों एवं अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के साथ बैठकें करना
  • सुपरवाईजर द्वारा सौंपी गयी अन्य जिम्मेदारियों का वहन करना
  • निरीक्षणों में भाग लेने, जागरूकता अभियान आयोजित करना, लोगों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करना, और आवश्यकतानुसार अन्य तरीकों से अपना योगदान देना
  • परियोजना के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों और संगठन के अन्य विभागों के साथ काम करें
  • मीडिया कवरेज उत्पन्न करने के लिए संबंधित विभाग के साथ काम करें, जिसमें फॉलो-अप कॉल करना, मीडिया स्टेटमेंट तैयार करना और अनुरोध किए जाने पर मीडिया प्रवक्ता के रूप में कार्य करना शामिल है
  • मैनेजर द्वारा सौंपे गए किसी भी अन्य कर्तव्य का पालन करना

अनुभव:

कम से कम पाँच वर्ष

योग्यताएँ:

  • कम से कम किसी भी विषय में स्नातक प्राप्त
  • अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में निपुणता के साथ लेखन एवं मौखिक संवाद का कौशल (अन्य भाषाओं का ज्ञान अपेक्षित)
  • एडवोकसी और समझौता वार्ता का अनुभव रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी
  • भाषण देने और सार्वजनिक रूप से अपने विचार प्रस्तुत करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी
  • अलग-अलग पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के साथ काम करने का अनुभव
  • पशु अधिकारों के संबंध में विस्तृत ज्ञान
  • मिलनसार और व्यावहारिक व्यक्तित्व
  • विश्वसनीय व्यक्तित्व
  • मौखिक और लिखित संचार में पूर्ण रूप से निपुण
  • स्वतंत्र रूप से काम करने की क्षमता
  • उत्कृष्ट शोध कौशल
  • कंप्यूटर चलाने में निपुण
  • PETA इंडिया की फिलोसपी (सोच) तथा पशुओं से जुड़े मुद्दों पर PETA इंडिया की स्थिति (stand) का पेशेवर तरीके से समर्थन एवं उसकी वकालत करने की क्षमता
  • इच्छानुसार और जरूरत अनुसार यात्रा करने की क्षमता
  • स्वस्थ वीगन जीवन शैली अपनाने की इच्छा
  • संगठन के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता

आवेदन कैसे करें

PETA इंडिया में एडवोकसी के पद पर आवेदन करने के लिए कृपया इस फॉर्म को भरें।