रवीना टंडन ठडानी ने पशुओं की त्वचा व्यापार के खिलाफ आवाज़ उठाई

Posted on by PETA

PETA इंडिया के एक नए विज्ञापन में अभिनेत्री रवीना टंडन-थडानी को खून से भरे एक तालाब में सांप की त्वचा जैसी दिखने वाली पोशाक पहनकर लेटा हुआ दिखाया गया है. उनके नीचे वन्यजीवों की सुरक्षा से संबंधित एक संदेश भी लिखा है, “अनोखी ड्रेस जीवों का कत्ल कर उनकी खाल से तैयार होती हैं, अपनी वॉर्डरोब को वन्यजीवों की मौत का कारण बनने दें।“। रवीना टंडन कि इस ड्रेस को मशहूर डिजाइनर करिश्मा त्रेहन ने डिजाइन किया है, और इस विज्ञापन को मशहूर फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने शूट किया है।

Raveena Tandon Exotic Skins PETA Ad

फिल्म दमन में अपनी भूमिका के लिए एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवीना टंडन एवं PETA इंडिया, उपभोक्ताओं को सांप, मगरमच्छ और अन्य विदेशी जानवरों की उस पीड़ा का एहसास करवाना चाहते हैं जो इन जानवरों को जूते, बैग और अन्य उत्पाद बनने के लिए अपनी खाल देने के रूप में सहनी पड़ती है। इनकी खाल से इस तरह के उत्पाद बनाने से पहले सांपों को आमतौर पर पेड़ों या लकड़ी के पोल पर बांधकर, उनके जिंदा रहते उनकी जिंदा खाल उतार ली जाती है। जब जानवरों के कटे-फटे शरीर को फ़ाइंका जाता है तब भी उनमे जान बाकी होती है। कारखाने में घड़ियालों को तंग जगहों पर ठूस ठूस कर रखा जाता है और फिर हथौड़ों या कुल्हाड़ियों से तब तक पीटा जाता है, जब तक उनकी मौत नहीं हो जाती.

रवीना टंडन सितारों की उस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिसमें जॉन अब्राहम, पामेला एंडरसन, सर पॉल मेकार्टनी और जैकी चैन हैं, जिन्होंने जानवरों की मदद के लिए PETA के अभियानों में भाग लिया है. जानवरों के अनुकूल सामान से बने कपड़े, बैग, बेल्ट, पर्स और जूते देश भर के खरीदारी क्षेत्रों में उपलब्ध हैं.