रश्मिका मंदाना PETA इंडिया द्वारा ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर पहली बार घोषित ‘दयालु युवा उद्यमी’ के विजेताओं की सूची में शामिल
दिल्ली – इस वर्ष पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA), इंडिया द्वारा पहली बार ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर वीगन खाद्य पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन और जूता उत्पादन जैसे क्षेत्रों में उद्यम, नवाचार और निवेश के माध्यम से पशुओं की मदद करने के लिए, दयालु युवा उद्यमी अवार्ड की घोषणा की गयी है जिसमें 30 वर्ष की आयु से कम के पाँच प्रगतिशील युवाओं को शामिल किया गया है। इन सभी विजेताओं की सूची नीचे दी गयी है:
- रश्मिका मंदाना (मुंबई), दक्षिण भारत और हिंदी सिनेमा में एक बड़ा नाम होने के साथ-साथ भारत के पहले 100% वीगन सौंदर्य ब्रांड, Plum Goodness की निवेशक और ब्रांड एंबेसडर भी हैं। यह कंपनी पूर्ण रूप से पशु परीक्षण-मुक्त है, और इसके उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की सूची में परफ्यूमस से लेकर स्किनकेयर, आदि शामिल हैं।
View this post on Instagram
- अभय रंगन (बेंगलुरु) एक पशु अधिकार कार्यकर्ता और One Good के संस्थापक हैं, जिसे वीगन दूध को सबके लिए किफायती और उपलब्ध बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसे हाल ही में, Nourish You द्वारा अधिग्रहित किया गया है।
- शुभिका जैन (रायपुर) एक पुरस्कृत वीगन ब्रांड RAS Luxury Oils नामक ब्रांड की संस्थापक और CEO हैं। यह ब्रांड अपने प्राकृतिक और सस्टेनेबल फॉर्मूलेशन के लिए मशहूर है। शुभिका जैन एक सक्रिय पशु अधिवक्ता भी हैं जो बहुत से पशु कल्याण संगठनों का समर्थन करती हैं।
- आशय भावे (नई दिल्ली) Thaely के संस्थापक हैं जिसका उद्देश्य फ़ैशन को क्रूरता-मुक्त और सस्टेनेबल बनाना है। यह ब्रांड न केवल आकर्षक जूतों का निर्माण करता है बल्कि हर प्रकार से पशु- व्युत्पन्न सामग्री का त्याग करता है और प्लास्टिक की थैलियों का पुनः इस्तेमाल करता है।
- नैमिता जगसिया (मुंबई) एक शेफ हैं और भारत की पहली लक्जरी वीगन पेटिसरी, Ode to Gaia की संस्थापक हैं। उनका ब्रांड, अंडे, डेयरी या किसी अन्य पशु-व्युत्पन्न सामग्री के उपयोग के बिना स्वादिष्ट पेस्ट्री बनाकर हानिकारक उद्योग प्रथाओं को सफलतापूर्वक चुनौती दे रहा है।
वीगन जीवनशैली अपनाने वाला प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष लगभग 200 पशुओं को अंडा, मांस एवं डेयरी उद्योग की गहन क्रूरता और उन्हें मौत के घाट उतरने से बचाता है। मांस से निर्मित उत्पादों का त्याग करके गाय एवं भैसों की जान बचाई जा सकती हैं, और केवल वीगन सौंदर्य प्रसाधनों की ख़रीदारी करने से खरगोश एवं अन्य पशुओं को क्रूर परीक्षणों से बचाया जा सकता हैं जिसमें उनकी आँखों और त्वचा पर रसायन रगड़ना शामिल है।
PETA इंडिया दुनिया को एक दयालु जगह बनाने के लिए प्रयास करने हेतु इन अग्रणी उद्यमियों की सराहना करता है और हम आशा करते हैं कि और भी युवा पशु अधिकारों को प्राथमिकता देते हुए अपने उद्योगों का चयन करेंगे।