PETA इंडिया की FoodEase वीगन ईद प्रतियोगिता में भाग लें

Posted on by Shreya Manocha

FoodEase नामक भारतीय ब्रांड का प्रमुख उद्देश्य रोज़मर्रा के भोजन पकाने की प्रक्रिया को सभी के लिए आसान और सुलभ बनाना है और इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रांड द्वारा उपभोक्ताओं को मिनटों में तैयार होने वाले कोई स्वादिष्ट विकल्प उपलब्ध कराये गए हैं। इन सभी डिशों को प्रतिभावान शेफ द्वारा पूरी लगन से तैयार किया गया हैं और यह आपके स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं पशुओं के हित में एक बेहतरीन विकल्प है।

ईद से ठीक पहले, लोग FoodEase की मुँह में पानी ला देने वाले बेहद स्वादिष्ट वीगन रोगन जोश का आनंद उठा सकते हैं। यह मिनटों में तैयार होने वाली एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है जिसका स्वाद आपके मुँह में बहुत समय तक रहेगा। PETA इंडिया द्वारा रैनडम तरीके से चुने गए पाँच विजेताओं को वीगन रोगन जोश और चावल के पाकेट बांटे जाएंगे। इस पूरी मील में पशुओं-उत्पाटित किसी भी प्रकार की सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है और यह पूर्ण रूप से प्रिजर्वेटिव मुक्त है। अपने स्वाद के लिए पशुओं को मौत के घाट उतारना बिल्कुल गलत है। यह प्रतियोगिता 22 जून 2023 तक ज़ारी रहेगी।

पशुओं को अपने भोजन के लिए मौत के घाट उतारना बहुत क्रूर है। इस ईद वीगन भोजन का चुनाव करके लाखों बकरियों, भेड़ों और अन्य जानवरों को हिंसक मौत से बचाए। बकरियां कोमल, चंचल और बुद्धिमान जानवर होती हैं जिन्हें इंसानों की तरह दर्द एवं डर का एहसास होता है। इन सजीव जानवरों को कम धार वाले चाकू का उपयोग करके बेहद दर्दनाक मौत दी जाती है। कई दयालु मुस्लिम जानवरों की कुर्बानी देने के बजाय ज़रूरतमंद लोगों की मदद करके और उन्हें आवश्यक सामान बाँटकर ईद मनाते हैं।

आप PETA इंडिया की प्रतियोगिता में भाग लेकर इस ईद वीगन रोगन जोश जीतने का आनंद पा सकते हैं। हमें हर अवसर पर पशुओं के हित में निर्णय लेना चाहिए और दयालु विकल्प का चुनाव करना चाहिए।

आप सभी को ईद मुबारक!

क्या आप US के निवासी हैं ? PETA US आप के साथ कुछ मजेदार प्रतियोगिताओं के साथ जुड़ना चाहेगा। इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 23 जून 2023 है।

All fields in bold are mandatory.

FormBuilder Form - 4101
By signing up here and giving us your details, you're acknowledging that you've read and you agree to our privacy policy.