PETA इंडिया और Greensole मिलकर ला रहे हैं शानदार प्रतियोगिता – जीतिए वीगन जूते! अभी भाग लें!

Posted on by Shreya Manocha

रेडी, सेट, ग्रीन!

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर PETA इंडिया और Greensole ने मिलकर एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें भाग लेकर आप शानदार वीगन जूते जीत सकते हैं। Greensole एक ऐसा ब्रांड है जिसे “PETA Approved Vegan” प्रमाणन प्राप्त है और जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। यह ब्रांड पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए टिकाऊ और स्टाइलिश पशु-मुक्त जूते तैयार करता है।

शुरुआत से ही Greensole का लक्ष्य यह रहा है कि जूता उद्योग में होने वाले कचरे को कम किया जाए और ऐसे फैशनेबल जूते तैयार किए जाएं जो पर्यावरण के अनुकूल हों। इनके वीगन जूते पुराने सोल्स और कॉफी बीन्स और टेनिस बॉल्स जैसे पेड़-पौधों पर आधारित प्राकृतिक पदार्थों से बनाए जाते हैं। ये जूते पूरी तरह से सिंथेटिक केमिकल्स, जहरीले गोंद, प्लास्टिक, धातु या पशु चमड़े से मुक्त होते हैं। Greensole इस बात का प्रमाण है कि स्टाइल और करुणा  एक साथ चल सकते हैं।

Greensole के Tropical Men’s और Women’s Shoes

ये खास जूतेगर्म जलवायु  को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। इनमें हवादार और आरामदायक सामग्री  का प्रयोग किया गया है, जो गर्मी में पैरों को ठंडा और आरामदायक बनाए रखती है।

पशु चमड़ा: दर्द, शोषण और प्रदूषण

पशुओं को चमड़े के लिए जबरन ठूंस-ठूंसकर ट्रकों में लादा जाता है, जिससे उनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं। जो इस दर्दनाक यात्रा में जीवित रहते हैं, उन्हें दूसरे पशुओं के सामने ही गला रेतकर मारा जाता है, और कई बार होश में रहते हुए ही टुकड़ों में काटा जाता है। इतना ही नहीं, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पशुपालन – जिसमें कपड़ों के लिए पशुओं की हत्या भी शामिल है – मानव-जनित ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन का लगभग पाँचवां हिस्सा है।

इसलिए जब आप Greensole के वीगन जूते चुनते हैं, तो आप धरती और पशुओं – दोनों के लिए सही फैसला करते हैं।

प्रतियोगिता में कैसे भाग लें?

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बस नीचे दिया गया फॉर्म भरें।
PETA इंडिया पाँच विजेताओं को रेनडम रूप से  चुनेगा।
हर विजेता को मिलेगा – एक जोड़ी ऐसे वीगन जूते  जो पृथ्वी और पशुओं के लिए दयालु हैं।

प्रतियोगिता की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025
विजेताओं को अगले दिन ईमेल और फोन के माध्यम से  सूचित किया जाएगा।
अगर आप जीतते हैं, तो कृपया अपने इनाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और Instagram पर @Greensole और @PETAIndia को टैग करना न भूलें।

तो देर मत कीजिए – अभी फॉर्म भरें और Greensole के बेहद आरामदायक वीगन जूते जीतने का मौका पाएं!

नोट: यह प्रतियोगिता केवल भारत के निवासियों  के लिए है। अगर आप अमेरिका में हैं, तो आप PETA US की प्रतियोगिताओं में भाग लें सकते हैं!

All fields in bold are mandatory.

FormBuilder Form - 4278