PETA इंडिया की ओर से आयोजित Mistaya के वीगन गुजिया गिवअवे में भाग लेकर अपनी होली को और भी खास बनाएँ

Posted on by Shreya Manocha

इस होली, PETA इंडिया की तरफ से आयोजित Mistaya की वीगन गुजिया प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने त्योहार में दयालुता की मिठास घोलें। इस ब्रांड की शुरुआत अर्चिता आनंद और साहिल अग्निहोत्री नामक बेहद प्रतिभाशाली दंपति द्वारा एक लॉकडाउन प्रोजेक्ट के रूप में की गयी थी लेकिन वर्तमान में, इस ब्रांड ने इन दोनों की भरपूर मेहनत और लगन से एक सफल मुकाम हासिल कर लिया है। इनके द्वारा बड़ी संख्या में पेड़-पौधों से प्राप्त सामग्री से निर्मित यानि पूर्णत वीगन, ग्लूटेन-मुक्त और प्राकृतिक मीठाइयों का उत्पादन किया जाता है यह वर्ष 2020 से अपने उपभोक्ताओं के स्वाद और सेहत दोनों का ख़्याल रख रहे हैं। इस ब्रांड की शुरुआत मार्केट में भारतीय मीठाइयों के वीगन विकल्पों की कमी को ध्यान में रखते हुए की गई है और आज इनके द्वारा दयालु लोगों के लिए हर प्रकार के वीगन विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसमें काजू कतली, गुझिया, और मोतीचूर के लड्डू जैसे भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के वीगन केक भी शामिल हैं। इस होली, PETA इंडिया Mistaya के साथ मिलकर गुजिया के 500 ग्राम के पांच स्वादिष्ट डिब्बों का गिवअवे कर रहा है।

 

अधिकांश भारतीय गाय के दूध की एलर्जी के कारण, गैस्ट्रिक बीमारियों या अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित हैं, साथ ही पशु कल्याण और पर्यावरण संबंधी मुद्दों के प्रति बढ़ती जागरूकता के परिणामस्वरूप, वीगन (डेयरी-मुक्त) दूध, दही, आइसक्रीम और अन्य वीगन उत्पादों का भारतीय बाज़ार वित्तीय वर्ष 2027 तक 175.36 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। Credit Suisse Research Institute के एक सर्वेक्षण के अनुसार, देश की नई पीढ़ी (Gen Z और millennial उपभोक्ताओं) द्वारा सस्टेनेबल उत्पादों का विकल्प अपनाने की प्रबल संभावना है इसलिए भारत में अधिकांश ब्रांडों द्वारा वीगन विकल्पों को प्राथमिकता दी जा रही है।

यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए हैं एवं इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च है। इस प्रतियोगिता के पाँच विजेताओं का चुनाव रैनडम तरीके के किए जाएगा और उन्हें Mistaya का वीगन गुझिया का 500 ग्राम का डिब्बा भेजा जाएगा। सभी विजेताओं को 19 मार्च को मेल द्वारा सूचित किया जाएगा। अगर आप इन पाँच भाग्यवान विजेताओं में से एक बनते हैं तो कृपया अपने उपहार की फोटो को सोश्ल मीडिया पर साझा करते हुए Instagram पर Mistaya एवं PETA India को टैग करें।

वीगन जीवनशैली अपनाकर एक दयालु निर्णय लें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हमारी शुभकामनाएँ!

आप Mistaya के मेन्यू को Facebook page पर देख सकते हैं और WhatsApp पर ऑर्डर कर सकते हैं।

क्या आप US नागरिक हैं? आप PETA US के वैबसाइट पर जाकर कई अन्य प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।

All fields in bold are mandatory.

FormBuilder Form - 4204