PETA एशिया की ‘बिज्‍जू जानवर के बालों से संबंधी जांच’ के खुलासे के बाद L’Oréal समूह ने जानवरों के बालों से बने ब्रशों पर रोक लगाई

Posted on by PETA

एक बहुत ही बेहतरीन ख़बर!

PETA US से जानने एवं उनके 80,000 समर्थकों के अनुरोध के बाद, कैलिफोर्निया के Baxter नामक सौंदर्य समूह ने बिज्‍जू नामक जानवर के बालों से बने ब्रशों पर रोक लगा दी है। साथ ही, Baxter समूह की मूल कंपनी और दुनिया के सबसे बड़े सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड L’Oréal समूह ने बिज्जू और बकरी सहित सभी प्रकार के जानवरों के बालों पर रोक लगा दी है।

यह ध्यान देने योग्य है कि बिज्जू के बालों से बना हर ब्रश संवेदनशील जानवर के साथ हुई क्रूरता और हिंसा का प्रतीक है। L’Oréal समूह द्वारा उठाया गया यह संवेदनशील और दूरदर्शी कदम दुनिया भर के सौंदर्य ब्रांडों को कृत्रिम बालों से बने ब्रशों के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करेगा। इस प्रकार के ब्रशों के निर्माण या प्रयोग से किसी भी जानवर को कोई कष्ट नहीं पहुंचता।

L’Oréal दुनिया भर की उन 100 के करीब सौंदर्य, पेंट ब्रश और शेविंग कंपनियां में से है जिन्होनें PETA के सहियोगियों की पहल पर बिज्जू के बालों से बने ब्रशों पर प्रतिबंध लगाया है। इनमें से कुछ प्रमुख नाम, Procter & Gamble’s The Art of Shaving, Morphe, The New York Shaving Company, और Beau Brummell हैं।

badger photo for loreal badger brush ban victory blog

आपके ब्रशों के लिए जानवरों को किस प्रकार से शोषित किया जाता है

PETA एशिया की “चाइना बिज्जू-ब्रश” संबंधी एक जांच के बाद सामने आया कि ब्रशों के लिए जानवरों को उनके प्राकृतिक परिवेश से जबरन उठाकर, “पशुपालन केन्द्रों” पर लोहे से बने तंग पिंजरों में कैद कर दिया जाता है। उनके दयनीय जीवन की अंतिम अवस्था में उन्हें मनुष्यों द्वारा मारा-पीटा जाता है और जिंदा रहते उनके गलों को काटा जाता है। एक बिज्जू अपना गला काटे जाने के कुछ क्षणों बाद तक तड़पता हुआ पाया गया। इन जानवरों के मरने के बाद इनके बालों को पेंटिंग, मेकअप और दाढ़ी बनाने सहित हर प्रकार के ब्रशों के लिए प्रयोग किया जाता है।

PETA एशिया की “बकरी के बाल संबंधी” गुप्त जांच में सामने आया कि फ़ार्म कर्मी भेड़ों के क्रूरता भरा व्यवहार करते हैं, उन्हें बिना किसी दर्द निवारक के बधिया कर देते हैं, जल्दी जल्दी ऊन कतरन के दौरान उनके कानों को व बालों के साथ उनकी चमड़ी भी छील देते हैं और बाद में शरीर पर बने जख्मों को बिना कोई दर्द निवारक दिए सुई धागे से सील देते हैं। पूरी तरह से ऊन कतरन के बाद खुले एवं ठंडे महोल में बने फार्म हाउस पर ठंड एवं बारिश के कारण भेड़ों की मृत्यु भी हो जाती है।

बिज्जू और अन्य जानवरों को आपकी मदद की आवश्यकता है– जानिए कैसे

यह ज़रूर सुनिश्चित करें कि आप जो भी ब्रश खरीदें वह किसी जानवर के बालों से न बना हों। आजकल बाज़ार में बहुत बेहतरीन कृत्रिम ब्रश के विकल्प मौजूद हैं इसलिए जिंदा जानवरों के बालों से निर्मित ब्रशों का उपयोग पूर्णतः गलत है।

कृपया कार्यवाही करें