PETA इंडिया द्वारा मुज़ामिल इब्राहिम की सहायता से बचाए गए बिल्ली के बच्चे को अब एक स्थायी घर की आवश्यकता है

Posted on by Erika Goyal

अभिनेता, सुपरमॉडल और लंबे समय से PETA इंडिया के समर्थक रहे मुज़ामिल इब्राहिम द्वारा PETA इंडिया से एक 2 माह की बच्ची की सहायता हेतु संपर्क किया गया था, जिसे कथित तौर पर उसकी माँ द्वारा सड़कों पर लावारिस छोड़ दिया गया था। जब हम इस बच्चे की सहायता के लिए पहुंचे तो यह पूरी तरह से मुंबई की बारिश में भीग कर बुरी तरह से रो रहा था।

वर्तमान में, PETA इंडिया द्वारा इस बिल्ली का इलाज़ कराकर इसके टिकाकरण की शुरुआत करा दी गयी है और बचे हुए टीकों का ख़र्चा भी हमारे द्वारा उठाया जाएगा। अगर आप इस बिल्ली को गोद लेने के इच्छुक हैं तो कृपया हमारे इमरजेंसी रिस्पॉन्स कॉर्डिनेटर, दीपक चौधरी से [email protected] पर मेल करके या 7045922026 पर कॉल करके अपनी जानकारी साझा करें।

वर्तमान में, यह बिल्ली मुंबई में हैं और हम इसे गाड़ी से या 1 दिन के ट्रेन यात्रा द्वारा अपने ख़र्चे पर परिवाहित करने के लिए तैयार हैं।

देशभर में, करोड़ों लावारिस कुत्ते एवं बिल्लियाँ सड़कों पर लावारिस जीवन जीते हैं। इनमें से कई जानवर भूख-प्यार, गंभीर बीमारियों और चलती गाड़ियों से लगी चोटों के कारण अपनी जान गवां देते हैं। अनेकों जानवरों को अपना पूरा जीवन पशु संरक्षण गृहों में पीड़ादायक ढंग से बीताना पड़ता है क्योंकि इन्हें कोई गोद लेने की इच्छा नहीं जताता। एक मादा कुत्ते की नसबंदी करके साथ साल के अंदर-अंदर, 67,000 कुत्तों के जन्म को और एक मादा बिल्ली की नसबंदी करके 370,000 बिल्लियों के जन्म को रोका जा सकता है। पशुओं को नसबंदी कराकर सड़कों और आश्रय गृहों में जानवरों की भीड़ को कम किया जा सकता है और इन जानवरों के जीवन को और भी लंबा, स्वस्थ्य एवं शांतिपूर्ण बनाया जा सकता है।

हाल ही में, पशु बेघरी की समस्या से लड़ने के लिए, PETA इंडिया द्वारा Bombay Society for the Prevention of Cruelty to Animals और Youth Organisation in Defence of Animals के साथ मिलकर मुंबई में 500 से अधिक सामुदायिक पशुओं की नसबंदी की गयी है जहाँ बेघर बिल्लियों की समस्या बहुत अधिक है। इन बिल्लियों का टीकाकरण भी किया गया एवं इनके घावों का इलाज़ करके और उनके कान पर नसबंदी की निशानी लगाकर इन्हें अपने इलाक़े में वापिस छोड़ दिया गया। PETA इंडिया जनता को सड़कों या आश्रय गृहों से पशु गोद लेने  और हमेशा उनकी नसबंदी कराने के लिए प्रोत्साहित करता है।

भारत में सड़कों पर अपना जीवन व्यतीत कर रहे अनगिनत जानवरों को प्यार, दयालुता और एक घर की आवश्यकता है। आप पशु बेघरी की समस्या को समाप्त करने के लिए, किसी एक लावारिस पशु को अपने घर का सदस्य बना सकते हैं।

पशुओं को ख़रीदने की बजाय उन्हें गोद लेने की प्रतिज्ञा करें