जॉकिन फीनिक्स ने PETA US द्वारा ‘रिस्पोंसिबल डाउन स्टैंडर्ड’ पर जारी वीडियो में अपनी आवाज दी

Posted on by Erika Goyal

जॉकिन फीनिक्स द्वारा वर्ष 2023 से एक नया अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उन्होंने लोगों से उपहार में मिले अपने डाउन जैकेटों का त्याग करने का आग्रह किया है। इस ऑस्कर विजेता और लंबे समय से PETA इंडिया के समर्थक रहे प्रतिभावान अभिनेता द्वारा PETA एशिया की एक जांच वीडियो को अपनी आवाज़ दी गयी है जिसमें उन्होंने “रिस्पोंसिबल डाउन स्टैंडर्ड’ के लिए पंजीकृत फ़ार्मों और बूचड़खानों में बतखों के साथ नियमित रूप से होने वाली क्रूरता का खुलासा किया।

इस क्रूरता को समाप्त करने का एक मात्र उपाय, पंखों से बने उत्पादों का पूर्ण रूप से त्याग करना है।“

-जॉकिन फिनिक्स 

नवंबर 2021 से नवंबर 2022 तक 13 महीनों के दौरान, PETA एशिया के जांचकर्ताओं ने वियतनाम के दर्जनों बत्तख फार्मों और बूचड़खानों का दौरा किया जो ‘रिस्पोंसिबल डाउन स्टैंडर्ड” मानकों के तहत मांसाहार की बिक्री करते हैं और हमारी टीम ने बत्तखों के प्रति होने वाली बेरहम क्रूरता का पर्दाफाश किया। इस जांच में खुलासा हुआ कि मानक प्रक्रिया मुहर लगाकर क्रूरता मुक्त उत्पाद का दावा करने वाले ब्राण्ड्स भी नैतिक और मानवीय तरीकों का पालन नहीं करते। PETA एशिया द्वारा की गयी इस जांच में पाया गया कि RDS-प्रमाणित सलप्लायर्स की सूची में GAP Inc, Guess, और H&M जैसी कंपनियां शामिल हैं और ये सभी कंपनियां वियतनाम से पंख प्राप्त करती हैं।

PETA एशिया के जांचकर्ताओं द्वारा जिन फार्मों का दौरा किया गया, वहां बत्तखों को गंदे शेडों में अत्यधिक संख्या में ठूस ठूस कर रखा गया था और उन्हें तार से बने पिंजरों या मल -मूत्र से भरी गंदगी में रहने के लिए मजबूर किया गया था। इन सभी बत्तखों को उन सभी चीजों से वंचित कर दिया गया जो इनके लिए प्राकृतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं जैसे पानी में नहाना, तैरना, उड़ना, या चारा खाना। इनमें से कुछ जीव हांफ रहे थे, जो अक्सर तनाव, अधिक गर्मी या श्वसन संक्रमण का संकेत होता है और ज़्यादातर जानवर खूनी घावों से पीड़ित थे। इनमें से कई बत्तखों को गंभीर संक्रमण या फ्रैक्चर के परिणामस्वरूप चलने में कठिनाई हो रही थी या वे खड़े होने में बिल्कुल असमर्थ थी। इनमें से एक कर्मी ने एक बत्तख को गले से पकड़कर उसे एक तरफ फेंक दिया। जिन जीवों की हालत गंभीर थी उन्हें एक तरफ तड़प-तड़पकर मरने के लिए छोड़ दिया गया और मरे हुए जानवरों के मृत शरीर को उठाया तक नहीं गया।

रिस्पोंसिबल डाउन स्टैंडर्ड प्रोग्राम का प्रमुख उद्देश्य ख़रीदारों को यह आश्वासन देना है कि उनके उत्पादों में कभी भी शोषित जानवरों का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।“

-जॉकिन फिनिक्स 

“रिस्पोंसिबल डाउन स्टैंडर्ड” (RDS) का दावा है कि, “यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि कोई भी पंख ऐसे सप्लायर्स से ना लिया जाए जिनहोने इसे प्राप्त करने के लिए जानवर को अनावश्यक पीड़ा पहुंचाई हो”। लेकिन PETA एशिया के जांचकर्ताओं द्वारा जिन भी फार्मों का दौरा किया गया वह सभी RDS-प्रमाणित सप्लायर्स को बिक्री करते हैं और इन सभी फार्मों में पक्षियों के साथ गहन क्रूरता जारी है।

जॉकिन फिनिक्स का साथ दें और Down का पूर्ण रूप से त्याग करें

“रिस्पोंसिबल डाउन स्टैंडर्ड” RDS के अनुसार, “पक्षियों को होश में आने से पहले ही मार दिया जाना चाहिए”, लेकिन जांचकर्ताओं ने देखा कि पक्षियों को बिना कोई दर्दनिवारक दवा दिये उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतारा जा रहा था और उनके अंगो को उनके शरीर से काट कर अलग कर दिये जाने के दौरान वह सचेत अवस्था में अपने साथ हो रही बर्बरता को महसूस कर रहे थे।

सभी कंपनियों से रिस्पोंसिबल डाउन स्टैंडर्ड का त्याग करने का अनुरोध करें