सिलीगुड़ी में “जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन टेक्नोलोजी” में “एक्सट्रावीगनांजा” की धूम

Posted on by Dayan Concessao

सिलीगुड़ी में स्थित जे.डी. इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन टेक्नोलोजी, भारत के अग्रणी संस्थानों में से एक है जो फेशन, इनटिरियर डिजाईनिंग, तथा ज्वेलरी से संबन्धित शिक्षित कार्यक्रमों का पिछले तीन दशकों से सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है तथा पूरे भारत में छात्रों की पसंद बना हुआ है। इसी इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में भाग लेकर PETA इंडिया ने “एक्सट्रावीगनांजा” प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में PETA ने एक जानकारी डेस्क लगाकर वहाँ पर आए समस्त अथितियों एवं छात्रों को वीगन भोजन एवं वीगन वस्त्रों के बारे में जागरूक किया तथा “PETA स्वीकृत वीगन” ब्राण्ड्स जैसे की Zouk, The Alternate, Veto Inc, तथा Kanabis के बारे में जानकारी दी। PETA इंडिया द्वारा बनाई गयी एक बड़ी गाय (मॉडल) ने कार्यक्रम में आए अथितियों एवं प्रतिभागियों का जमकर मनोरंजन किया।

 

कार्यक्रम के अवार्ड शो में PETA इंडिया की मॉडल ने मशहूर ड्रेस डिजाईनर Akhansya द्वारा तैयार किए गए वीगन वस्त्रों एवं सामग्री को भी प्रस्तुत किया।


चमड़े से बने वस्त्रो एवं अन्य समग्रियों जैसे पर्स, जूते, साड़ी, ऊनी कोट, दस्ताने, फ़र वाली टोपी इत्यादि समान के निर्माण हेतु इस्तेमाल होने वाले पशु आजीवन दुख, पीड़ा, एवं दर्द सहते हैं। उनकी खाल उतारने के लिए उन्हें बिजली के करंट दिये जाते हैं, दम घोटकर, जहर देकर, उल्टा लटकाकर, खौलते पानी में जिंदा उबालकर उनकी खाल नोच ली जाती है।

यदि आप बिना पशुओं के इस्तेमाल से बने वीगन वस्त्रों एवं जरूरत वाली सामाग्री खरीदना चाहते हैं तो “PETA स्वीकृत वीगन उत्पाद” लिस्ट को अवश्य देखें।

 

PETA स्वीकृत वीगन उत्पाद