“विश्व फ़ैशन दिवस” से पहले डिजाइनर गौरव गुप्ता, विक्रम फडनीस, रॉकी स्टार और सिद्धार्थ टाइटलर सहित कई अन्य डिजाइनरों ने चमड़ा-मुक्त होने की शपथ ली

Posted on by PETA

“विश्व फ़ैशन दिवस” के उपलक्ष्य में PETA इंडिया  एवं Lakmé Fashion Week के अनुरोध पर 32 लोकप्रिय डिज़ाइनरों ने पशुओं और पर्यावरण संरक्षण के मद्देनज़र दयालु एवं संवेदनशील कदम उठाते हुए चमड़ा मुक्त कपड़े डिज़ाइन करने की शपथ ली है। इन डिजाइनरों में गौरव गुप्ता, मसाबा गुप्ता का ब्रांड House of Masaba, विक्रम फडनीस, रॉकी स्टार, मोनिका और करिश्मा का ब्रांड JADE, अनीथ अरोड़ा का ब्रांड péro, राणा गिल, श्यामल और भूमिका, रीना ढाका, सिद्धार्थ टाइटलर, अक्षत बंसल का ब्रांड Bloni, Atsu Sekhose और dev r nil शामिल हैं। अनीता डोंगरे और पूर्वी दोशी पहले ही यह चमड़ा-मुक्त कपड़ो के डिज़ाइन बनाने की शपथ ले चुकी हैं।

Lakmé Fashion Week/RISE Worldwide के सस्टेनेबिलिटी हेड ‘दर्शना गजारे’ ने कहा, “फ़ैशन में सस्टेनेबिलिटी का विचार एक साथ कई चीज़ों को प्रभावित करता है जिसमें पशु क्रूरता और कारखानों से निकलने वाले जहरीले पदार्थ प्रमुख हैं। भारतीय फैशन डिजाइनरों द्वारा उठाया गया यह कदम बिल्कुल सही दिशा में है। हम जानवरों के प्रति नैतिक व्यवहार के समर्थक हैं और PETA इंडिया के साथ हमारा संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण है।“

PETA इंडिया ने बूचड़खानों में की गयी जाँचों में पाया कि परिवहन हेतु जानवरों को गाड़ियों में इस तरह से ठूस ठूसकर भरा जाता है कि रास्ते में ही उनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं या दम घुटने से उनकी मौत हो जाती है। बूचड़खानों में जानवरों को बिना बेहोश किए कसाइयों द्वारा खुले में अन्य साथी जानवरों के सामने ही इनका गला काट दिया जाता है जबकि यह जानवर भी हमारी तरह दर्द का एहसास कर सकते हैं। साल 2017 में Global Fashion Agenda ने बोस्टन कंसल्टिंग समूह के साथ मिलकर प्रकाशित की अपनी रिपोर्ट “Pulse of the Fashion Industry” में कहा है कि फैशन में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों में ‘चमड़ा’ सबसे ज़्यादा प्रदूषण फैलाने वाला पदार्थ है।

वीगन चमड़े का निर्माण विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों जैसे केले, अंगूर, सेब, अनानास और नारियल से किया जाता है। इसका उत्पादन मंदिर से निकलने वाले भगवान को चढ़ाये हुए पुराने फूलों से भी किया जा सकता है। जानवरों को बचाने के अलावा, यह पशु-व्युत्पन्न चमड़े से जुड़ी अन्य पर्यावरणीय और सामाजिक समस्यों जैसे ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन, गायों का पोषण करने हेतु जंगलों की कटाई, गंदे रसायनिक को गंगा नदी में बहा दिये जाने से प्रदूषण की समस्या और कर्मचारियों के अधिकारों के हनन के खिलाफ़ भी विकल्प प्रस्तुत करते हैं।

नीचे उन डिजाइनरों की पूरी सूची दी गयी है जिन्होंने चमड़ा-मुक्त फैशन डिजाइन बनाने की प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर किए हैं:

  • आरतीविजय गुप्ता
  • आम्रपाली सिंह
  • अनुज शर्मा का ब्रांड Button Masala
  • अत्सु सेखोसे
  • अक्षत बंसल का ब्रांड Bloni
  • देव और निल
  • दिव्या सेठ
  • गौरव गुप्ता
  • हेमंग अग्रवाल
  • मसाबा गुप्ता का ब्रांड House of Masaba
  • मोनिका और करिश्मा का ब्रांड JADE
  • किरण जयसिंघानी और मेघना अग्रवाल
  • कृष्णा मेहता
  • रिंकू सोबती का ब्रांड LOOM 1905
  • मधुमिता
  • पल्लवी जयपुर
  • पल्लवी सिंह
  • पंकजा सेठी
  • अनीथ अरोड़ा का ब्रांड péro
  • श्रुति संचेती का ब्रांड Pinnacle
  • प्रतिमा पांडे का ब्रांड Prama
  • राणा गिल
  • रीना ढाका
  • रॉकी स्टार
  • साल्टपेट्रे
  • श्यामल और भूमिका
  • सिद्धार्थ टाइटलर
  • स्नेहा अरोड़ा
  • सोनाक्षी राजो
  • टिंका रिक्सी भाटिया का ब्रांड Half Full Curve
  • विक्रम फडनीस
  • योगेश चौधरी, सुरेंद्री

चमड़े का त्याग करने का संकल्प लें