‘जोकिन फीनिक्स’ चाहते हैं कि आप बदलाव की शुरुआत अपने घर की रसोई से करें।

Posted on by PETA

अभिनेता एवं एक्टिविस्ट ‘जोकिन फीनिक्स’ सबको को याद दिलाना चाहते हैं कि हम सबमें दुनिया को बदलने की शक्ति है और इसकी शुरुवात ख़ुद के भोजन से होती है।

ऑस्कर विजेता जो 3 वर्ष की उम्र से ही वीगन जीवनशैली जी रहे हैं, ने PETA अमेरिका के साथ मिलकर ऊन एवं मछली पालन उद्योग के खिलाफ आवाज उठाई है। PETA के “पर्सन ऑफ द ईयर 2019” रह चुके जोकिन अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल करते हुए लोगों को मांस हेतु पाले जाने वाले पशुओं की पीड़ा एवं क्रूरता पर जागरूक कर रहे हैं व अपने प्रशंसकों को प्रेरित कर रहे हैं कि इसपर कार्यवाही करने हेतु वीगन जीवनशैली अपना लें।

 

अपनी रसोई से ही बदलाव की शुरुवात करें-

PETA के नए वीडियो में अपनी रसोई में बैठे दिखाई दे रहे जोकिन फीनिक्स कहते हैं- “इस दुनिया में इतना दर्द है कि उसके सामने हम शक्तिहीन हैं लेकिन जानवरों की पीड़ा का कारण बनना उनमे से एक नहीं“। हालाँकि COVID-19 के चलते अमेरिका में लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने व अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है ऐसे में जोकिन फीनिक्स अपने समर्थकों को प्रेरित कर रहे हैं कि जानवरों पर क्रूरता समाप्त करने में अपने हिस्से का योगदान दें व वीगन जीवनशैली अपनाएं।

हाल ही में PETA US द्वारा अमेरिका के मुख्य अंडा फार्म जो वोलमार्ट को अंडों की आपूर्ति करते हैं, इन केन्द्रों पर जांच की गयी थी। इस जांच वीडियो में अपनी आवाज देकर जोकिन फीनिक्स ने मुर्गियों के साथ होने वाली क्रूरता को ब्याँ किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाखो मुर्गियाँ बहुत कम जगह पर सही से खड़ी तक नहीं हो पा रही व इधर उधर लटक कर अपने लिए जगह बना रही हैं। मजदूर उन्हें बेदर्दी से पकड़कर बक्सो में भर रहे हैं। अनेकों अन्य मुर्गियाँ तारों के बने पिंजरों में कैद है व उनमें से बहुत की तो मौत भी हो चुकी है।

जोकिन का यह वीडियो देखें जिसमे वो लोगों से वीगन जीवनशैली अपनाकर इस क्रूरता पर रोक लगाने का अनुरोध कर रहे हैं।

PETA अमेरिका द्वारा ‘ओहीओ एग फार्म’ पर की गयी जांच का वीडियो दिखाते हुए जोकिन ग्राहकों को संदेश दे रहे हैं कि वो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि महज़ उनके खाने की पसंद नापसंद का करोड़ो जीवों की जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है।

जानबूझकर सच को नजरंदाज करके अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारियों से बचना बहुत आसान है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता का साथ नहीं देंगे और वीगन बनने के लाभों का फ़ायदा उठाएंगे”

वीगन जीवनशैली अपनाने के अनेक फ़ायदे हैं जिन्हें इस छोटे से ब्लॉग में नहीं लिखा जा सकता लेकिन फिर भी कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं को हम यहाँ उजागर कर रहे हैं-

अंडों का त्याग करके जीवनदान में मदद करें-

मुर्गियाँ बेहद समझदार एवं संवेदनशील जीव होती हैं जो इन्सानों एवं अन्य जानवरों के 100 से अधिक चेहरों की पहचान रखती हैं व 30 से अधिक तरह की आवाजें निकाल कर आपस में बातचीत करती हैं। वह स्वयं के समूहों में ऐसी पहचान बनाती हैं कि समूह के सभी सदस्य एक दूसरे की रेंक को समझ पाते हैं व 100 अलग अलग चेहरों की पहचान कर पाते हैं। लेकिन माँस के लिए पाली जाने वाली मुर्गियों को जब हम इस तरह से तंग पिंजरों में कैद करके रखते हैं तो वह अपने प्रकृतिक स्वभाव के अनुसार नहीं रह पाती व जीवन की बुनियादी जरूरतों से वंचित रह जाती हैं।

इस अभियान के बारे में अधिक जानें