बॉलीवुड फिल्म निर्माता फराह खान की 12 वर्षीय बेटी ‘अन्या कुंदर’ द्वारा सामुदायिक पशुओं की मदद के प्रयास

Posted on by PETA

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर एवं फिल्म निर्माता फराह खान ने यह जानकारी सांझा करी कि उनकी 12 वर्षीय बेटी COVID-19 संकट के दौरान सामुदायिक पशुओं की मदद हेतु चित्रकला के माध्यम से धन जुटाने के प्रयास कर रही है। यह सुनकर अनेकों सेलेब्रिटीज एवं सामान्य जनता ने अन्या कुंदर से स्केच बनवाने की इच्छा जाहीर की है। अन्या द्वारा पशुओं के चित्र बनाकर अभी तक 70,000 रुपये जुटाये जा चुके है जो पशु अधिकारों पर कार्य कर रही संस्थाओं को दिये गए है जिसमे PETA इंडिया भी शामिल है।

 

 

View this post on Instagram

 

My daughter Anya has decided to sketch a pet, n sell it for rs.1000-/.. all proceeds will go towards feeding stray animals and homeless during this pandemic.. not much but she s only 12 yrs old.. ♥️ thank you @tabutiful @rajeevmasand @aartishetty @shaziaqg for advance orders?

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

अन्या के इस दयालु कृत्य की सराहना करने वालों तथा उससे चित्र बनवाने वालों में मशहूर अभिनेत्री तबू सहित सोनाली बेंद्रे, ज़ोया अख्तर, ताहिरा कश्यप, अदिति राव, सोनू सूद व राजीव मसनद शामिल हैं।

PETA इंडिया का आपातकालीन बचाव एवं राहत दल दिन के 24 घंटे बिना रुके संकट में फसे पशुओं की मदद कर रहा है। कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से PETA इंडिया के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (0) 98201 22602 पर आने वाली काल्स में 150 प्रतिशत का हिजाफ़ा हुआ है।

संकट में फसु पशुओं की मदद करें

PETA इंडिया के कार्यो का समर्थन करें