पुणे की पूजा राठोर बनी PETA इंडिया वॉलंटियर ऑफ द ईयर 2019

Posted on by PETA

5 दिसम्बर – इंटरनेशनल वॉलंटियर डे (अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस) के अवसर पर PETA इंडिया ने वर्ष 2019 के “PETA इंडिया वॉलंटियर ऑफ द ईयर” हेतु पुणे की पूजा राठोर के नाम की घोषणा है।

पूजा ने PETA इंडिया द्वारा आयोजित अनेकों मनमोहक प्रदर्शनों में भाग लेकर वीगन भोजन (पूर्णतया पौधों पर आधारित) के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। वह हमेशा संकट में फसे पशुओं की चिकित्सीय मदद हेतु हमारे बचाव एवं राहत दल की मदद करती हैं व उन्होने स्वयं भी कई पशुओं को बचा कर उनका इलाज करवाया है। पिछले 6 वर्षों से वीगन जीवनशैली जी रही पूजा पहले दिल्ली में रहकर PETA इंडिया के वीगन आउटरीच कार्यक्रमों मे अपना योगदान करती रही व अब वही काम पुणे में भी कर रही हैं। वह अपने क्षेत्र के बेघर पशुओं को खाना खिलाती हैं, पशुओं से जुड़े मुद्दों पर ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा लोगों को जागरूक करती हैं। पोषण विषय पर स्नातकोत्तर कर रही हैं ताकि देश में वीगन भोजन को बढ़ावा देने हेतु और भी बेहतर प्रयास कर सकें।

 

View this post on Instagram

 

Eat Green: Go Vegan ??????❤️ @petaindia

A post shared by Pooja Rathore (@veganpooja) on

 

View this post on Instagram

 

Eat Green: Go Vegan ??????❤️ @petaindia

A post shared by Pooja Rathore (@veganpooja) on

पूजा पुणे  में जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने हेतु “जलवायु स्ट्राइक” कार्यक्रम का भी आयोजन करती हैं । मांस, अंडे और डेयरी के उत्पादन से भारी मात्र में  ग्रीनहाउस गैसों का निर्माण होता है जो जलवायु परिवर्तन में योगदान करते हैं इस हेतु जंगलों की कटाई करके मांस के लिए पाले जाने वाले पशुओं हेतु जगह बनाई जाती है ताकि उनको पाला जा सके व उनके लिए चारा उगाया जा सके।  2010 में, एक संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने चेतावनी दी थी कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से दुनिया को बचाने के लिए वीगन भोजन की ओर वैश्विक बदलाव अनिवार्य है।

क्या आप प्रेरित हो रहे हैं ? PETA इंडिया के साथ इंटर्न या स्वयं सेवक के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें-   

Pooja Rathore - Volunteer Award 2019

हमारे कार्यकर्ता नेटवर्क में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें –