मैनेजर ऑफ वेट्रीनरी सर्विसेज

इस पद का मुख्य कार्य:  

PETA इंडिया के पशु चिकित्सा आपातकाल, पशु बचाव एवं पुनर्वास कार्यों के प्रबंधन व प्रशासनिक कार्यो में मदद करना। बेघर व अन्य पशुओं की नसबंदी तथा उपयुक्त देखभाल को बढ़ावा देने हेतु सरकारी निकायो, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सामान्य जनता से संवाद करना।

जॉब का प्रकार          : फुल टाईम

जॉब का स्थान           : मुंबई

रिपोर्टिंग ऑफिसर     : वेट्रीनरी पॉलिसी एड्वाईजर

 मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :

  • दिल्ली एवं मुंबई में PETA इंडिया के पशु बचाव, आपातकालीन मदद एवं इलाज कार्य की देखभाल करना। इस हेतु PETA इंडिया की ‘मानक संचालन प्रक्रिया” (SOP) के अनुसार मदद किए जाने के स्थान पर स्वयं जाकर या दूर-दराज क्षेत्रों की घटनाओं को कार्यालय सहायक की सहायता से हल करना।
  • यह सुनिश्चित करने में सहायता करना कि PETA इंडिया की एमरजेंसी रेस्पांस टीम एवं अन्य कर्मचारी जो बचाव कार्य में लगे है या फिर फोन कॉल प्राप्त करते है, उनको PETA इंडिया की ‘मानक संचालन प्रक्रिया” (SOP) के अनुसार एमरजेंसी रेस्पांस, पशु बचाव तथा पुनर्वास कार्य की पूर्णता जानकारी है।
  • PETA के एमरजेंसी नंबर पर या सामान्य ई-मेल पर पशु चिकित्सा से संबन्धित आने वाली पूछताछ का जवाब देना व संकट में फसे पशुओं की देखभाल पर प्रभावी चिकित्सा देखभाल की सलाह देना।
  • PETA इंडिया की एमरजेंसी टीम व अन्य के साथ काम करते हुए PETA इंडिया की आपातकालीन प्रतिक्रिया रिकॉर्डिंग व रिपोर्टिंग प्रणाली का अनुपालन सुनिश्चित करना।
  • पशु एमरजेंसी से संबन्धित आने वाली फोन कॉल एवं अन्य प्रकार की पूछताछ पर प्रदान की जाने वाली पशु चिकित्सा सहायता उचित व प्रभावी है यह नियमित रूप से जाँचते
  • PETA इंडिया आपातकालीन प्रतिक्रिया, बचाव और पुनर्वास से संबन्धित मामलों पर मिलकर काम करने वाले पशु चिकित्सकों, पशु-संरक्षण संगठनों और स्वयंसेवकों के एक मजबूत, उच्च-गुणवत्ता वाले नेटवर्क को विकसित करने में मदद करना
  • विभिन्न संपर्क एवं सेवाएँ वाला डेटाबेस बनाए रखने में मदद करना
  • PETA भारत की ओर से पशु चिकित्सकों, संगठनों और स्वयंसेवकों के साथ संपर्क करना तथा आपातकाल, बचाव और पुनर्वास सेवाओं के कार्यान्वयन से संबन्धित बैठकों में भाग लेना
  • आपातकालीन प्रतिक्रिया आपूर्ति और उपकरणों की खरीद के लिए प्रशासनिक विभाग की मदद करना
  • आपातकालीन प्रतिक्रिया आपूर्ति और उपकरण सूची बनाना तथा उनके भंडारण, रखरखाव, गुणवत्ता और मात्रा की जांच करना
  • ERT दल तथा कार्यालय सहायकों हेतु पशु प्रतिक्रिया, संयम, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन प्रतिक्रिया, बचाव और पुनर्वास सेवाओं से संबन्धित विषयों पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का समन्वय करना
  • यह सुनिश्चित करना की आपातकालीन उपकरण किट पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में उपलब्ध है व समस्त उपकरण सही तरह से कार्य कर रहे हैं।
  • PETA इंडिया की पशु चिकित्सा से संबंधित जांचों में सहायता करना और क्रूरता पूर्वक हेंडल किए गए पशुओं के इलाज़ में विशेषज्ञ के रूप में सलाह देना।
  • आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं और नसबंदी कार्यक्रमों से संबंधित पशु चिकित्सा की रिपोर्ट तैयार कर जमा करना, तथा सुपरवाईजर द्वारा सौंपी गयी अन्य जांच और स्वास्थ्य आंकलन की रिपोर्ट बनाना ।
  • PETA इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में जनता, अन्य संगठनों, स्वयंसेवकों, पशु चिकित्सकों, सरकारी एजेंसियों, पुलिस, और अन्य लोगों के साथ बातचीत करना
  • सुपरवाईजर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य को करना

योग्यता :

  • वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त वेट्रनरी स्नातक की डिग्री
  • महाराष्ट्र राज्य पशु चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण
  • बेघर जानवरों के साथ काम करने के अनुभवी को वरीयता
  • प्रबंधकीय कार्य का अनुभव
  • आपातकालीन पशु चिकित्सा, बचाव और पुनर्वास कार्य को संभालने का ज्ञान
  • करुणा, जिम्मेदारी और आत्म-प्रेरणा
  • लिखित और मौखिक हिंदी और अंग्रेजी का धारा प्रवाह ज्ञान
  • अन्य स्थानीय भारतीय भाषाओं का ज्ञान अतिरिक्त योग्यता मानी जाएगी
  • कंप्यूटर संचालन में निपुणता
  • जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता को समाप्त करने और जरूरतमंद जानवरों की मदद करने का जुनून
  • एक साथ एक ही समय में अनेकों कार्य करने की दक्षता तथा असाधारण संगठनात्मक और समय-प्रबंधन कौशल
  • उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित संचार क्षमताएं
  • पशु-संरक्षण संगठनों, स्वयंसेवकों, अन्य संपर्कों और आम जनता के साथ पेशेवर व्यवहार करने की क्षमता
  • आपात स्थिति, बचाव और पुनर्वास कार्य को संभालने के लिए आवश्यकतानुसार स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की क्षमता और इच्छा
  • PETA इंडिया के सिद्धांतों एवं मूल्यों की वकालत करने की क्षमता
  • वीगन जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरणा
  • PETA के उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्धता

आवेदन कैसे करें

  • इस पद पर आवेदन भेजने हेतु कृपया इस फार्म को भरें व साथ में अपना बायोडाटा एवं कवर लेटर संलग्न करें।